Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, KSR-A1 मॉडल नंबर के साथ आगामी Black Shark फोन बेंचमार्किंग AnTuTu वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह Black Shark 4S Pro स्मार्टफोन हो सकता है। साथ ही रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया गया है, जिसके अनुसार फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर प्लस से लैस होगा, जिसके साथ 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद हो सकती है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि फोन का सीपीयू टेस्ट स्कोर 216996, जीपीयू स्कोर 319,912, मैमोरी टेस्ट स्कोर 189,260 और UX टेस्ट स्कोर 161,566 है। AnTuTu पर फोन को 887,734 स्कोर प्राप्त हुए हैं।
हाल ही में कंफर्म किया था कि ब्लैक शार्क 4एस सीरीज़ में अपने पिछले वर्ज़न के समान डिस्प्ले मिलेगा। माना जा रहा है कि फोन का डिस्प्ले 6.67 इंच एमोलेड फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ होगा। ब्लैक शार्क 4एस प्रो फोन में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
अपने पिछले वर्ज़न की तरह फोन की बैटरी 4,500mAh की होगी या नहीं फिलहाल साफ नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।