Samsung Galaxy M33 5G Smartphone Price: सैमसंग का एम सीरीज फैमली का नया स्मार्टफोन Galaxy M33 5G आज भारत में लॉन्च हो गया है. ऑनलाइन इवेंट में यह फोन लॉन्च किया गया है. इस फोन की बिक्री 8 अप्रैल से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर की जाएगी.
Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन दो वैरिएंट और दो रंगों में लॉन्च किया गया है. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज क्षमता वाले फोन की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज क्षमता वाले फोन का प्राइस 17,499 रुपये है.
मिल रहे हैं ये ऑफर्स
सैमसंग गैलेक्सी M33 5G फोन की आईसीआईसीआई बैंक कार्ड (ICICI Bank Card) से खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए 2,000 तत्काल कैशबैक दिया जाएगा. फोन नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ भी उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy A73 5G प्री-बुकिंग शुरू, मिल रहे हैं जबरदस्त ऑफर
Galaxy M33 5G फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल है. दूसरा कैमरा 50 मैगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है. साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा. फोन की इंटरनल स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है. Micro-SD कार्ड की मदद से इसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
पावर के लिए इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 25W USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट फंक्शन दिया गया है. फोन में टाइप-सी पोर्ट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया हुआ है.
Galaxy M33 5G मोबाइल फोन में 6.6 इंच का TFT फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया हुआ है. डिस्प्ले का रेजोलूशन 1080 x2408 है. इसका रिफ्रेशिंग रेट 120Hz का होगा. फोन में 5G चिपसेट Exynos 1280 ऑक्टा-कोर SoC का इस्तेमाल किया गया है.
Samsung Galaxy M33 5G पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल हैं. सैमसंग गैलेक्सी M33 5G भी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |