नई दिल्ली. बीसीसीआई ने एक दिन पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज (IND vs NZ T20 Series) और दक्षिण अफ्रीका के लिए इंडिया ‘ए’ (India A) टीम का ऐलान किया गया था. लेकिन दोनों ही टीमों में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार खड़ा करने वाले सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) को फिर से सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया. पिछले दो रणजी सीजन में 1600 रन बनाने वाले जैक्सन को इंडिया-ए टीम में चयन के लायक भी नहीं समझा गया. इससे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भड़क गए और उन्होंने ट्वीट कर सेलेक्टर्स पर सवाल खड़े किए.
हरभजन ने लिखा- “2018-19 का रणजी सीजन 854 रन और 2019/20 में 809 रन और टीम को चैम्पियन भी बनाया. इस साल भी शानदार फॉर्म. फिर भी इंडिया-ए टीम के लिए भी नहीं चुना गया. क्या सेलेक्टर्स जैक्सन को बता सकते हैं कि रन बनाने के अलावा वो और क्या करे कि उसे भारत की ओर से खेलने का मौका मिले. यह वाकई शर्मनाक है.”
जैक्सन की उम्र उनके आड़े आ रही
न्यूजीलैंड सीरीज और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने उन खिलाड़ियों पर दांव लगाया है, जो युवा हैं और भविष्य में भारत के लिए खेल सकते हैं. जैक्सन फिलहाल, 35 साल के हैं. यही एक बात है, जो उनके सेलेक्शन में आड़े आ रही है. हालांकि, जिस तरह से घऱेलू क्रिकेट में यह बल्लेबाज रनों का अंबार लगा रहा है. वैसे में जैक्सन को नजरअंदाज करने पर सवाल खड़े ही होंगे.
जैक्सन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार 3 फिफ्टी जड़ी
जैक्सन का बल्ला सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में भी जमकर बोल रहा है. पिछले 3 मैच में उन्होंने 62, 70 और 79 रन की पारी खेली है. इसमें से 2 मौकों पर वो नाबाद लौटे हैं. इसके अलावा जैक्सन ने 50 के औसत से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5634 रन बनाए हैं. जैक्सन ने लिस्ट-ए के 60 मैच में 2096 रन बनाए हैं. वहीं, 64 टी20 में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 121 के स्ट्राइक रेट से 1461 रन ठोके हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.