Sunday, March 13, 2022
Homeलाइफस्टाइल16 मार्च को रहेगी विशेष स्थिति, सूर्य मीन और चंद्रमा रहेगा सिंह...

16 मार्च को रहेगी विशेष स्थिति, सूर्य मीन और चंद्रमा रहेगा सिंह राशि में, जानें इस दिन का पंचां


Panchang 16 March 2022 : 16 मार्च को पंचांग के अनुसार शुभ स्थिति बन रही है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति महत्वपूर्ण मानी जी रही है. इस दिन भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दिन का आइए जानते हैं पंचांग-

तिथि (Tithi)- पंचांग के अनुसार 16 मार्च 2022, बुधवार को फाल्गुन मास की त्रयोदशी तिथि रहेगी. जो इस दिन दोपहर 1 बजकर 42 मिनट तक रहेगी. इसके बाद चतुर्दशी तिथि आरंभ होगी. इस तिथि को निर्माण संबंधी कार्य, राज संबंधी कार्य आदि के लिए अच्छा माना गया है. इस दिन चंद्रमा का गोचर सिंह राशि और सूर्य का गोचर मीन राशि में रहेगा.

नक्षत्र (Nakshatra)- इस दिन मघा नक्षत्र रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस नक्षत्र को विशष माना गया है. 27 नक्षत्रों में से मघा नक्षत्र को 10 नक्षत्र माना गया है. मघा का अर्थ महान बताया गया है. यह नक्षत्र सिंह राशि में आता है. मघा नक्षत्र का स्वामी केतु है जो इस दिन वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है.

Astrology : पति के लिए लकी होती हैं इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां, पति के दिल पर रखती हैं कब्जा

धृति योग (Dhriti Yoga)- 16 मार्च को पंचांग के अनुसार धृति योग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धृति का अर्थ धैर्यवान बताया गया है. इस योग में जन्म लेने वाले लोग विद्वान और गुणवान मानें गए हैं1

राहुकाल (Rahu Kaal)
पंचांग के अनुसार 16 मार्च बुधवार को राहुकाल दोपहर: 12 बजकर 30 मिनट से दोपहर: 2 बजे तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है. इस दिन दिशा शूल ‘उत्तर दिशा’ रहेगी. इस दिन के अशुभ मुहूर्त का समय-

  • दुष्टमुहूर्त: 12:06:11 से 12:54:08 तक
  • कुलिक: 12:06:11 से 12:54:08 तक
  • कालवेला / अर्द्धयाम: 07:18:25 से 08:06:23 तक
  • यमघण्ट: 08:54:20 से 09:42:18 तक
  • यमगण्ड: 08:00:23 से 09:30:18 तक
  • गुलिक काल: 11:00:14 से 12:30:09 तक

ग्रहों की स्थिति
16 मार्च 2022 को वृषभ राशि में राहु, सिंह राशि में चंद्रमा,वृश्विक राशि में केतु, मकर राशि में शनि,शुक्र, मंगल, कुंभ राशि में गुरु और बुध, तथा मीन राशि में सूर्य ग्रह मौजूद रहेगा.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Punjab CM Oath Ceremony: इस तारीख को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भगवंत मान



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular