नई दिल्ली. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (West Indies vs England) के बीच ब्रिजटाउन में खेले गए 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. इस टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में वेस्टइंडीज के कप्तान और सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) का अहम योगदान रहा. पहली पारी में 160 रन की कप्तानी पारी खेलने वाले 29 वर्षीय ब्रेथवेट ने दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल मेहमान इंग्लैंड टीम की जीत के मंसूबों पर पानी फरे दिया. सीरीज के शुरुआती दोनों मैचे ड्रॉ रहे हैं. तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 मार्च से ग्रेनेडा में खेला जाएगा.
इंग्लैड ने मेजबान टीम के सामने 282 रन का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 135 रन बनाए. 5वें दिन मेजबान टीम की हार तय लग रही थी, लेकिन पहली पारी में 12 घंटे और दूसरी पारी में लगभग 4 घंटे क्रीज पर बिताकर ब्रेथवेट ने ऐसा खूंटा गाड़ा की जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम जीत से वंचित रह गई.
KKR के तूफानी गेंदबाज ने IPL 2022 से पहले रचाई शादी, गर्लफ्रेंड को बनाया जीवन साथी