Friday, March 18, 2022
Homeगैजेट150 km रेंज वाली Oben Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, 999...

150 km रेंज वाली Oben Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, 999 रुपये में होगी बुक


Oben Electric ने भारत में Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric motorcycle) को लॉन्च किया है, जो 100 km/h की टॉप स्पीड पकड़ सकती है और सिंगल चार्ज में 150 km तक की रेंज देने में सक्षम है। इस बाइक की टक्कर भारत में मौजूदा Revolt RV400 और Tork Kratos इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से होगी। अच्छी बात यह है कि Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक केंद्र सरकार की FAME-II सब्सिडी और राज्य सरकारों की सब्सिडी का भी हिस्सा है, जिससे इस बाइक की कीमत काफी कम हो जाती है।

Oben Rorr को भारत में 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस कीमत में भारत सरकार की FAME-II सब्सिडी शामिल है। इतना ही नहीं, राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी को मिलाने के बाद ग्राहक इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को कम से कम 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर खरीद सकते हैं। ग्राहक इस ई-बाइक को 18 मार्च से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 999 रुपये में बुक करा सकेंगे।

Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में एक स्थाई मैग्नेटिक मोटर मिलती है, जो 10kW का पीक आउटपुट निकालने में सक्षम है। इसका पीक टॉर्क 62Nm है। इसमें बेल्ट ड्राइव सिस्टम मिलता है। इन सब की बदौलत यह इलेक्ट्रिक बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड और कंपनी के दावा अनुसार, 3.0 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

इसमें 4.4kWh क्षमता का फिक्स बैटरी पैक मिलता है, जो फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह पैक 15A पावर सॉकेट की मदद से मात्र दो घंटे में शून्य से फुल चार्ज हो सकता है। अच्छी बात यह है कि कंपनी का कहना है कि वह बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ग्राहक के घर पर 15A क्षमता का सॉकेट इंस्टॉल करेगी।

इलेक्ट्रिक बाइक Eco, City और Havoc नाम के तीन राइडिंग मोड के साथ आती है, जिनमें स्पीड क्रमश: 50km/h, 70km/h और 100km/h तक सीमित रहती है, लेकिन इसका रेंज में भी फर्क पड़ता है। तीनों मोड में क्रमश: 150km, 120km और 100km की रेंज मिलती है।

इसमें सभी जरूरी कनेक्टिड फीचर्स भी मिलते हैं। बाइक में Bluetooth कनेक्टिविटी भी मिलती है, जिसमें मोबाइल फोन पर खास ऐप के जरिए बाइक को कनेक्ट किया जा सकता है। Rorr इलेक्ट्रिक बाइक में 17-इंच के व्हील्स मिलते हैं और फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।



Source link

  • Tags
  • electric bike
  • electric bikes in india
  • oben rorr
  • Oben Rorr electric bike
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular