15,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन अब औसत नहीं रहते हैं क्योंकि ब्रांड इन फोन में नई सुविधाओं को जोड़ना जारी रखते हैं जो नियमित यूज़र के लिए पर्याप्त से ज़्यादा हैं. ज़्यादातर फोन में अब कम से कम 6 इंच की स्क्रीन होती है, इसलिए वीडियो देखना भी ज़्यादा बेहतर होता है. कुछ बजट स्मार्टफोन में 120Hz डिस्प्ले भी होता है जो गेमिंग को आसान और ज़्यादा सहज बनाता है. अगर आप मार्च 2022 में 15,000 रुपये से कम में एक बजट स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ये कुछ डिवाइस हैं जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए…
Motorola G51 5G (14,990 रुपये- 4GB RAM और 64 GB स्टोरेज मॉडल): स्मार्टफोन में 6.8 इंच का होल पंच एलसीडी डिस्पले दिया गया है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और 240 Hz सैंपलिंग रेट पर काम करता है. पंच होल डिस्पले में सेल्फी के लिए कैमरा दिया गया है. जैसे कि पहले ही बता चुके हैं कि इस फोन में 2.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 480+ ऑक्टा कोर SoC प्रोसेसर दिया गया है. 8 जीबी रैम इसे और भी ज्यादा खास बना देती है.
इस स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप भी शानदार है. मोटो G51 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमसी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर भी दिए गए हैं.
Poco M4 Pro 5G (14,999 रुपये 64GB स्टोरेज और 4GB RAM ऑप्शन के लिए)
फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. डिस्प्ले के साथ DCI-P3 वाइड कलर गोमट, मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है. फोन के साथ 8 जीबी डायनेमिक रैम की सुविधा मिलेगी.
Realme Narzo 50 (12,999 रुपये- 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के लिए)
रियलमी Narzo 50 MediaTek Helio G96 चिपसेट पर काम करता है. ये 6.6 इंच के डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्मार्टफोन 33W डार्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है. Realme Narzo 50 में रैम बढ़ाने वाली तकनीक से लैस है, जो 11GB तक रैम बढ़ाने का विकल्प देती है. Realme Narzo 50 में 50MP का AI ट्रिपल कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन 33W डार्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है.
Nokia G20 (13,499 रुपये- 4GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन)
नोकिया G20 में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन के बॉटम में थिक चिन दिया गया है. प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G25 SoC चिपसेट देखने को मिलेगा. ये फोन दो वेरिएंट- 4 जीबी रैम+64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम+128 जीबी इंटरनल स्टोरेज में आता है. ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर ये फोन एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है.
पावर के लिए इस फोन में 5050mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. ये फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Best android phones, Nokia, Tech news