शाओमी का यह नया फोन Redmi Note 11 Pro+ का रीब्रैंड वर्जन हो सकता है, जिसे इस साल की शुरुआत में चीन में पेश किया गया था। यह डिवाइस 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएगी। Xiaomi 11i Hypercharge के साथ कंपनी Xiaomi 11i को भी इंडिया में लॉन्च कर सकती है।
Xiaomi India के ऑफिशियल अकाउंट से भी इस बारे में जानकारी पोस्ट की गई है। फोन के फीचर्स को टीज करने के लिए एक माइक्रोसाइट भी रिलीज की गई है। बात करें फोन के फीचर्स की, तो पहले आईं कुछ रिपोर्टों में यह अनुमान लगाया जा चुका है कि Xiaomi 11i Hypercharge का सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया जाएगा। यह 8GB रैम + 128GB स्टोरेज से लैस होगा। फोन दो कलर ऑप्शंस में आ सकता है।
अगर यह फोन Redmi Note 11 Pro+ के जैसा ही हुआ तो Xiaomi 11i Hypercharge में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का होगा। फोन में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर की ताकत मिल सकती है। स्टीरियो स्पीकर JBL के होंगे। NFC का सपोर्ट भी मिलेगा। बैटरी 4500mAh की होगी, जो महज 15 मिनट में फुल हो जाएगी। नए शाओमी फोन को 25 से 30 हजार की रेंज में लॉन्च किए जाने का अनुमान है।
कंपनी की ओर से फिलहाल फोन की लॉन्च डेट और 120 वॉट चार्जिंग का खुलासा ही किया गया है। साथ ही बताया गया है कि यह इंडिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है। फोन में और क्या कुछ होगा, इस पर अगले कुछ दिनों में तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।