Tuesday, March 15, 2022
Homeखेल15 मार्च : 145 साल पहले आज के ही दिन खेला गया...

15 मार्च : 145 साल पहले आज के ही दिन खेला गया था पहला टेस्ट मैच, जानिए क्या है क्रिकेट का इतिहास


नई दिल्ली. क्रिकेट के इतिहास में आज यानी 15 मार्च (Cricket History 15 March) का दिन बेहद खास है. आज से 145 साल पहले 15 मार्च 1877 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहली बार टेस्ट मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह ऐतिहासिक मुकाबला मेलबर्न में आयोजित किया गया. दोनों देशों के बीच खेले गए इस मैच कई रिकॉर्ड बने. इसी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चार्ल्स बेनरमैन (Charles Bannerman) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट इतिहास का पहला शतक लगाने का गौरव हासिल किया.

165 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए बेनरमैन
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. कंगारू टीम की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 2 रनों पर गिर गया. पारी का आगाज करने उतरे नेट थॉमसन 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद टॉम होरेन भी 12 रन बनाकर चलते बने. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेव ग्रेगोरी ने भी निराश किया और वह एक रन ही बना पाए. इस दौरान जब कंगारू टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट हो रहे थे तो ऐसे में चार्ल्स बेनरमैन ने छोर टिक कर बल्लेबाजी की. इस दौरान ब्रांसबी कूपर 15, जैक ब्लैकहम 17 और ट़ॉम गैरेट ने 18 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया. बेनरमैन 165 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट आउट हुए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए अल्फर्ड शॉ और जेम्स साउथरटन ने 3-3 विकेट लिए.

इसे भी देखें, ‘श्रेयस अय्यर पर 2 खिलाड़ियों की थी जिम्मेदारी…’ जानें- श्रीलंका पर सीरीज जीत के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

196 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया के 245 रनों के जवाब में बल्लेबाज करने उतरी इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 196 रन बना पाई. इंग्लिश टीम की तरफ से हैरी जप 63, हैरी चार्लवुड 36 और एलन हिल 35 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बिली मिडविंटर ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट लिए. उनके अलावा टॉम गैरेट ने दो खिला़ड़ियों को आउट किया. इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर 49 रनों से पीछे रह गई.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया बनाए 104 रन
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहली इनिंग्स में शतक लगाने वाले चार्ल्स बेनरमैन इस पारी में सिर्फ 4 रन बना सके. एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 35 रनों पर पांच विकेट खो दिए थे. टॉम होरेन 20, मिली मिडविंटर 17 और टॉम केंडल के 17 रनों को छोड़ दिया जाए तो सभी कंगारू बल्लेबाजों ने निराश किया. इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 104 रन बना पाया. अल्फर्ड शॉ ने पांच विकेट लिए.

इंग्लैंड को मिला 154 रनों का टारगेट
इतिहास के पहले टेस्ट मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड को 154 रनों का टारगेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड शुरुआत खराब रही और पहला विकेट उस वक्त गिर गया जब टीम का खाता भी नहीं खुला था. सलामी बल्लेबाज एलन हिल शून्य पर आउट हुए. इसके बाद एंड्रयू ग्रीनवुड और हैरी जप भी जल्दी आउट हो गए. इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जॉन सेल्बी 38 और जॉर्ज यूलियट ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का आलम यह था कि इंग्लैंड के 8 बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके. पूरी इंग्लिश टीम 108 रनों पर ढेर हो गई. कंगारू टीम की ओर से मारक गेंदबाजी करते हुए टॉम केंडल ने सात विकेट लिए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने इस ऐतिहासिक टेस्ट को 45 रनों से जीता.

क्या है क्रिकेट का इतिहास
क्रिकेट की शुरुआत 16वीं शताब्दी में हुई. वैसे क्रिकेट का जनक इंग्लैंड को कहा जाता है लेकिन इस पर मतभेद हैं. कुछ क्रिकेट पंडितों का कहना है कि इस खेल की शुरुआत पहले अमेरिका में हुई, उसके बाद इंग्लैंड में विस्तार हुआ. इस दौरान इंग्लैंड में क्रिकेट काउंटीज अस्तित्व में आईं. 1787 में मशहूर मेरिलबोन क्रिकेट कल्ब की स्थापना हुई. टेस्ट क्रिकेट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इंग्लैंड दौरे पर जाकर काउंटी क्रिकेट खेलती थीं. यह सिलसिला कई दशकों तक जारी रहा. वहीं 15 मार्च 1877 को टेस्ट क्रिकेट अस्तित्व में आया.

Tags: AUS vs ENG, Australia vs England, Cricket news, Melbourne Cricket Ground, Test cricket



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular