नई दिल्ली. भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्मता कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोर (Rorr) को भारतीय बाजार में 15 मार्च को लॉन्च करेगी. लॉन्च के बाद कंपनी की योजना इस साल अप्रैल-जून तक वाहनों की डिलीवरी शुरू करने की है.
कंपनी पहले ही अपनी रोर इलेक्ट्रिक बाइक को रिवील कर चुकी है, जिसमें एलईडी इंडीकेटर्स और बड़े साइज का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं. Rorr का मुकाबला रेवोल्ट आरवी400 (Revolt RV400) और हाल ही में लॉन्च किए गए टोर्क क्रैटोस ईवी (Tork Kratos EV) से होगा.
ये भी पढ़ें- Car खरीदने का अच्छा मौका! Mahindra की गाड़ियों पर मिल रही 3 लाख की छूट, देखें ऑफर
ओबेन मूल रूप से इन ईवी को अपने नए-रेट्रो डिजाइन के साथ पेश कर रहा है, जिसमें कई एडवांस एलिमेंट शामिल हैं. बाइक गोल हेडलाइट के साथ स्लीक एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ आती है. इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें स्प्लिट-स्टाइल सीट, टू-पीस पिलियन ग्रैब्रेल और पांच-स्पोक अलॉय व्हील शामिल होंगे.
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने अभी तक EV के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है, लेकिन फिलहाल इस बात की पुष्टि हो गई है कि बाइक एक निश्चित बैटरी पैक के साथ आएगी जो 200 किमी की पूरी दावा की गई रेंज के लिए पर्याप्त होगी. इस टू-व्हीलर की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होगी. जहां तक कीमत का सवाल है, इस ईवी की कीमत 1.2 से 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होने की संभावना है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Electric Vehicles