Realme 9 Pro Series Smartphones: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही 9 प्रो सीरीज के फोन लॉन्च करने जा रही है. Realme 9 Pro Series की लॉन्चिंग तारीख के बारे में सोशल मीडिया पर जारी खबरों में बताया गया है कि रियलमी 15 फरवरी को अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. रियलमी की Realme 9 Pro सीरीज में Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G स्मार्टफोन शामिल होंगे.
टिपस्टर अभिषेक यादव के ट्वीट करके कहा है कि Realme 9 Pro 5G और Pro+ 5G का वैश्विक लॉन्च 15 फरवरी को होगा. अभिषेक यादव ने इन मोबाइल फोन के फीचर्स के बारे में खुलासा किया है.
Realme 9 Pro 5G
सोशल मीडिया पर लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.59 इंच का LCD FHD+ 120Hz डिस्प्ले दिया जा सकता है. यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, 4GB/6GB/8GB रैम, 128GB तक की स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी.
यह भी पढ़ें- आ रहा है दुनिया का पहला 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, Motorola देगा DSLR को चुनौती
रियलमी के इस नए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 ओएस पर चलेगा और इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा.
Realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत में के बारे में कहा गया है कि भारत में इसकी शुरुआती कीमत 17,000 रुपये हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Vivo ने लॉन्च किया 50MP कैमरे वाला अल्ट्रा स्लिम स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत
Realme 9 Pro+ 5G
रियलमी 9 प्रो प्लस 5G स्मार्टफोन में 6.43-इंच AMOLED FHD+ 90Hz डिस्प्ले दिया हो सकता है. इसमें डाइमेंसिटी 920 चिपसेट, 6GB/8GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज और 4500mAh की बैटरी के साथ आने की उम्मीद है.
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
रियलमी 9 प्रो प्लस 5G स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 12 ओएस और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. और इस फोन के बेस मॉडल की कीमत 20,000 रुपये के आसपास हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Realme, Smartphone