स्वैप होने वाली बैटरी से लैस होने की वजह से Poise NX-120 और Grace ई-स्कूटर की रेंज को बढ़ाया जा सकता है। खास बात यह है कि इन दोनों ही मॉडलों की बैटरी को घर में लगे 220V मेन्स से चार्ज किया जा सकता है। निसिकी टेक्नोलॉजीज का कहना है कि वह Zuink ई-स्कूटर भी डेवलप कर रही है। यह 90 किमी/घंटा तक की स्पीड दे सकता है, जबकि Poise NX-120 और Grace ई-स्कूटर के साथ अधिकतम 55 किमी/घंटा की स्पीड मिलती है।
Poise NX-120 और Grace ई-स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, ट्यूबलेस टायर, इफेक्टिव फ्रंट और रियर ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा राइडर और पैसेंजर के लिए पर्याप्त लेगरूम मिलता है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की बैंगलोर फैसिलिटी में तैयार किया जाता है। साल 2022 में 30,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की यहां कैपिसिटी है। अगले साल तक इसे लगभग 100,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल तक बढ़ाया जाएगा।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर वाइटल बेलाडोर कहते हैं कि उनका लक्ष्य टेक्नॉलजी, लागत और स्थिरता के बीच संतुलन बनाना है। उन्होंने इसे स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ते हुए कहा कि सभी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग तेज हुई है। कंपनी, देशभर में चार्जिंग पॉइंट की सुविधा प्रदान करने के लिए स्वैपिंग स्टेशनों और P2P चार्जिंग पार्टनर्स के साथ साझेदारी कर रही है। इससे Poise NX-120 और Grace ई-स्कूटर को देश भर में बैटरी स्वैपिंग का सपोर्ट मिलेगा। निसिकी टेक्नोलॉजीज का कहना है कि वह Zuink ई-स्कूटर भी डेवलप कर रही है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।