Monday, February 14, 2022
Homeलाइफस्टाइल14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर तीन राशियों में रहेगें दो-दो ग्रह

14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर तीन राशियों में रहेगें दो-दो ग्रह


Astrology, Zodiac Sign : पंचांग के अनुसार 14 फरवरी 2022, सोमवार को माघ मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. इस दिन को वैलेंटाइन डे के रूप में भी मानते हैं. इस दिन पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा. सोमवार को आयुष्मान योग का निर्माण हो रहा है. इस योग को शुभ योग की श्रेणी में रखा गया है. अन्य ग्रहों की क्या स्थिति रहेगी, आइए जानते हैं-

धनु राशि (Sagittarius)- सोमवार को इस राशि में ग्रहों की विशेष स्थिति बनी हुई है. धनु राशि में शुक्र और मंगल ग्रह की युति बनी हुई है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को लग्जरी लाइफ का कारक कहा गया है. इसका संबंध प्रेम, रोमांस, मनोरंजन, विदेश आदि का भी कारक माना गया है. वहीं मंगल ग्रह को युद्ध, भूमि, तकनीक, रक्त और ऊर्जा का कारक माना गया है. वर्तमान समय में धनु राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है.

मकर राशि (Capricorn)- 14 फरवरी 2022 को मकर राशि में शनि और बुध ग्रह की युति बनी हुई है. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. जो वर्तमान समय में मकर राशि में ही विराजमान हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह को जहां वाणी, वाणिज्य, गणित, त्वचा आदि का कारक माना गया है वहीं शनि देव को न्यायाधीश कहा गया है. शनि देव को कर्मफलदाता भी कहा गया है. मकर राशि पर भी शनि की साढ़े साती चल रही है.

कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि में देव गुरु बृहस्पति और सूर्य ग्रह विराजमान हैं. गुरु को शुभ ग्रह की श्रेणी में रखा गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु को उच्च शिक्षा, उच्च पद, मान सम्मान का कारक माना गया है. वहीं सूर्य को सभी ग्रहों का राजा बताया गया है. सूर्य पिता और आत्मा के कारक हैं. सूर्य शुभ होने पर व्यक्ति को लोकप्रिय बनाते हैं. कुंभ राशि पर भी शनि की साढ़े साती चल रही है.

वृषभ राशि (Taurus)- पाप ग्रह राहु 14 फरवरी 2022 को वृूषभ राशि में गोचर कर रहा है. वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है. माना जाता है कि शुक्र की राहु से मित्रता है. इसलिए इस राशि में राहु अधिक अशुभ फल प्रदान नहीं करता है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि में केतु विराजमान है. केतु को मोक्ष, शोध और अचानक होने वाली घटनाओं का कारक माना गया है. वृश्चिक राशि को मंगल की राशि माना गया है.

Guru Asta 2022 : बृहस्पति ग्रह का अस्त होना इन राशियों के लिए शुभ रहेगा या अशुभ, जानें राशिफल

Mars Transit 2022 : युद्ध के कारक और ग्रहों के सेनापति ‘मंगल’ शनि की राशि मकर में करेंगे गोचर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular