Wednesday, January 19, 2022
Homeगैजेट14 इंच डिस्प्ले और 50Wh बैटरी के साथ Infinix InBook X2 लॉन्च,...

14 इंच डिस्प्ले और 50Wh बैटरी के साथ Infinix InBook X2 लॉन्च, जानें प्राइस


Infinix InBook X2 को गुपचुप तरीके से सोमवार को लॉन्च कर दिया गया है। Infinix का यह नया लैपटॉप 10th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर से लैस है, जो कि 16 जीबी रैम से लैस है। इस लैपटॉप में 14 इंच फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ 300 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। इनफिनिक्स एक्स2 में 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, नए इनफिनिक्स लैपटॉप में 50Wh बैटरी मौजूद है, जो कि पूरे दिन तक की यूसेज प्रदान करेगी। इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 में स्टीरियो स्पीकर सेटअप के साथ एडवांस DTS sound टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
 

Infinix InBook X2 price, availability

Infinix InBook X2 की कीमत $399 (लगभग 29,700 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें लैपटॉप का Intel Core i3 वेरिएंट मिलता है। इस लैपटॉप में आपको Intel Core i5 विकल्प भी मिलेगा, जिसकी कीमत $549 (लगभग 40,900 रुपये) है। वहीं, Intel Core i7 की कीमत $649 (लगभग 48,300 रुपये) है। Infinix लैपटॉप की सेल जनवरी 2022 से मिस्र, इंडोनेशिया, थाईलैंड और अन्य देशों में शुरू होगी। कीमत अलग-अलग क्षेत्रों पर निर्भर करेगी। फिलहाल इस लैपटॉप के भारत लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
 

Infinix InBook X2 specifications

Infinix InBook X2 विंडो 11 होम पर काम करता है। इसमें 14 इंच फुल-एचडी (1,920×1,080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 300 निट्स अधिकतन ब्राइटनेस और 16:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, लैपटॉप में 100 प्रतिशत sRGB कलर गामुट और 178 डिग्री ऑफ व्यूविंग एंगल मिलता है। यह लैपटॉप Core i3-1005G1 processor, Intel Core i5-1035G1 और Intel Core i7-1065G7 प्रोसेसर से लैस है। इसमें  16 जीबी रैम और 512 जीबी M.2 SSD PCIe 3.0 स्टोरेज मौजूद है।

कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो इनबुक एक्स2 में डुअल-बैंड Wi-Fi 802.11 ab/b/g/n/ac, ब्लूटूथ वी5.1, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट्स, एक एचडीएमआई 1.4 पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें स्टीरियो स्पीकर एडवांस डीटीएस साउंड टेक्नोलॉजी के साथ मौजूद है। इसमें 50Wh बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह पूरे दिन तक की यूसेज प्रदान करती है। इस लैपटॉप का डायमेंशन 323.3×211.1×14.8mm और भार 1.24 किलोग्राम है।



Source link

  • Tags
  • infinix
  • infinix inbook x2
  • infinix inbook x2 price
  • infinix inbook x2 specifications
  • Windows 11
  • इनफिनिक्स
  • इनफिनिक्स इनबुक एक्स2
  • इनफिनिक्स इनबुक एक्स2 कीमत
  • इनफिनिक्स इनबुक एक्स2 लॉन्च
  • इनफिनिक्स इनबुक एक्स2 स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

MYSTERY SHOP 13.0 FREE FIRE | MYSTRY SHOP FREE FIRE| JANUARY MONTH ELITE PASS DISCOUNT|FF NEW EVENT

Area 51 (Aliens) Mystery [Urdu / Hindi]