Honda City Hybrid ZX Price and Launch Date: होंडा पिछले काफी समय से सुर्खियों में नहीं है. इसका आखिरी नया 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी था, जो कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत के आसपास ही आया था. तब से, इसका एकमात्र दूसरा लॉन्च 2021 होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट (2021 Honda Amaze Facelift) का रहा है.
लगभग 2 वर्षों के अंतराल के बाद होंडा अब अपने मौजूदा पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है. होंडा ने पुष्टि की है कि वह भारत में होंडा सिटी हाइब्रिड (Honda City Hybrid) ला रहा है. होंडा सिटी हाइब्रिड का अनावरण 14 अप्रैल को किया जाएगा. मई में इस कार की बिक्री शुरू की जाएगी. यह होंडा की इस साल की सबसे बड़ी लॉन्चिंग होगी. होंडा सिटी हाइब्रिड को इस साल फरवरी में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया.
हाइब्रिड का टीज़र साझा
कंपनी ने आने वाली होंडा सिटी हाइब्रिड का टीज़र साझा किया है. टीजर में कंपनी ने सिटी हाइब्रिड के ZX वैरिएंट की झलक दिखाई है. इससे पता चलता है कि कंपनी होंडा सिटी हाइब्रिड को टॉप ZX ट्रिम में उतारने जा रही है. नई होंडा सिटी (2022 Honda City Hybrid) में कंपनी i-MMD हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल कर रही है, जिसमें पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है. वर्तमान में होंडा सिटी पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में उपलब्ध है.
The Supreme Sedan is all set to raise the bar on excellence. Yet again. Get ready to be part of it. Learn more: https://t.co/yOW2x1FSbq#HondaCityeHEV #SupremeElectricHybrid pic.twitter.com/qkFIvtXyhI
— Honda Car India (@HondaCarIndia) April 11, 2022
नई होंडा सिटी में एक हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिसमें होंडा की i-MMD हाइब्रिड तकनीक का उपयोग किया गया है. सिटी हाइब्रिड में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर 98hp का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर मिलेगा जो एटकिंसन साइकिल (Atkinson cycle) पर चलता है. इस इंजन को एक इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा जाएगा जिसमें एक स्टार्टर जनरेटर सेटअप होगा. इसके अतिरिक्त, सिटी हाइब्रिड को एक सेकेंडरी इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जो 109 hp और 253 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी. इलेक्ट्रिक मोटरों को कार के आगे के पहियों में लगाया जाएगा, जो कि एक सिंगल फिक्स्ड रेशियो गियरबॉक्स से जुड़े होंगे.
3 ड्राइव मोड
होंडा की इस सेडान में 3 ड्राइव मोड होंगे. एक मोड सिर्फ इलेक्ट्रिक मोटर्स से जुड़ा होगा. दूसरा इसके पेट्रोल इंजन से जुड़ा होगा. तीसरा इलेक्ट्रिक मोटर और पेट्रोल इंजन के संयोजन से जुड़ा होगा. इस मोड के माध्यम इलेक्ट्रिक मोटर और पेट्रोल इंजन सेडान के फ्रंट एक्सल को बिजली भेजने के लिए एकसाथ काम करेंगे.
यह भी पढ़ें- जल्द शुरू होगी फ्लाइंग टैक्सी सर्विस, मद्रास के स्टार्टअप का ePlane उड़ान भरने के लिए तैयार
दिलचस्प बात यह है कि भारत में अधिकांश ‘हाइब्रिड’ केवल एक एकीकृत स्टार्टर-जनरेटर से ऊर्जा प्राप्त करते हैं और हाइब्रिड वाहन होने का दावा करते हैं. होंडा सिटी को वास्तविक हाइब्रिड पावरप्लांट के साथ पेश की जा रही है.
यह भारत में होंडा की पहली ऐसी कार होगी जो कई तरह के सेफ्टी फीचर्स होंगे. होंडा सिटी हाइब्रिड में सेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. सेंसिंग तकनीक में अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ऑटो हाई बीम असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग समेत कई तरह के सुरक्षा फीचर्स को शामिल किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |