Friday, April 8, 2022
Homeगैजेट12GB RAM के साथ आता है अल्ट्रा-प्रीमियम फोन Realme GT 2 Pro,...

12GB RAM के साथ आता है अल्ट्रा-प्रीमियम फोन Realme GT 2 Pro, जानें कितनी है कीमत


रियलमी (Realme) का अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro लॉन्च हो गया है. रियलमी GT 2 Pro भारत में सबसे किफायती फ्लैगशिप फोन है, और इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है, जो कि इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज की कीमत है. इसके अलावा इसके 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज की कीमत 57,999 रुपये है. इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत इसे 44,999 रुपये और 52,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. सेल 14 अप्रैल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर रखी जाएगी.

रियलमी GT 2 Pro में 6.7-इंच का LTPO2 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और ये 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें HDR10+, और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. रियलमी का दावा है कि स्क्रीन के कंटेंट के हिसाब से इसका रिफ्रेश रेट बदल जाएगा. इसका डिस्प्ले 2K रेजोलूशन और 1440×3216 पिक्सल के साथ आता है. इसका डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus के साथ आता है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि एंड्रॉयड फोन का सबसे टफ प्रोटेक्शन है.

मिलेगी 8K रेजोलूशन वाली वीडियो
कैमरे के तौर पर रियलमी GT 2 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसके मेन कैमरे में 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX766 सेंसर मिलता है, जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन, एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और एक माइक्रो-लेंस कैमरा मिलता है, जो कि 40X मैग्निफिकेशन के साथ आता है.

इसका मेन कैमरा 8K 30fps और 4K 60fps तक की रेजोलूशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकती है. सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जो कि HDR सपोर्ट के साथ आता है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. ये वही टेक्नोलॉजी है. कहा जा रहा है कि Realme GT 2 Pro अपने हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस के साथ Samsung Galaxy S22 और OnePlus 10 Pro को टक्कर देता है.

Tags: Realme, Tech news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular