Friday, April 1, 2022
Homeगैजेट12GB रैम, 64MP कैमरा वाले Oppo Reno 5 5G को नए प्रोसेसर...

12GB रैम, 64MP कैमरा वाले Oppo Reno 5 5G को नए प्रोसेसर के साथ टेस्‍ट कर रही कंपनी


ओपो (Oppo) ने दिसंबर 2020 में चीन में Oppo Reno 5 5G स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया था, जिसमें क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया था। खबरें हैं कि अब कंपनी इस स्मार्टफोन को कथित तौर पर एक अन्य प्रोसेसर के साथ टेस्‍ट कर रही है। यह स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर बताया जा रहा है। इसकी हैंड्स-ऑन इमेज भी ऑनलाइन लीक हो गई हैं। माना जाता है कि दुनियाभर में चिप की कमी के मुद्दे को देखते हुए ओपो ने Reno 5 5G में नया प्रोसेसर वेरिएंट लाने का फैसला किया है। 

जानेमाने टिपस्टर @chunvn8888 ने ट्विटर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस Oppo Reno 5 5G स्मार्टफोन की लाइव इमेज लीक की हैं। स्नैपड्रैगन 855 मोबाइल प्लेटफॉर्म खुद 5G कनेक्टिविटी नहीं देता है। इसके लिए एक अतिरिक्त स्नैपड्रैगन X50 मॉडम की जरूरत होती है। माना जा रहा है कि Oppo Reno 5 5G का जो वेरिएंट तैयार किया जा रहा है, उसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन X50 मॉडम दोनों होंगे। कहा जा रहा है कि दुनिया में चल रही सेमीकंडक्टर की कमी ने ओपो को Oppo Reno 5 5G में अलग प्रोसेसर की टेस्टिंग के लिए मजबूर किया होगा। 

सेमीकंडक्‍टर चिप की दुनियाभर में कमी की वजह से स्मार्टफोन कंपनियों की प्रोडक्‍शन लाइनों और शेयरों पर असर पड़ रहा है। स्‍मार्टफोन्‍स के अलावा, लैपटॉप, वीडियो गेम कंसोल जैसे- PlayStation 5 के प्रोडक्‍शन पर भी इसका असर पड़ रहा है। 

गौरतलब है कि Oppo Reno 5 5G को दिसंबर 2020 में चीन में 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 2,699 (लगभग 30,400 रुपये) और 12GB + 256GB स्टोरेज के लिए CNY 2,999 (लगभग 33,700 रुपये) कीमत में अनवील किया गया था। 

Oppo Reno 5 5G में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है। फोन में 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। 4,300mAh की बैटरी है, जिसे 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 

यह डिवाइस Android 11 पर बेस्‍ड ColorOS 11.1 पर चलती है। फोन में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है। Oppo Reno 5 5G एक डुअल-सिम (GSM और GSM) मोबाइल है। इसका वजन 172.00 ग्राम है। इसे ऑरोरा ब्लू, मूनलाइट नाइट और स्टारी नाइट रंगों में लॉन्च किया गया था।
 





Source link

  • Tags
  • oppo
  • oppo reno 5 5g
  • oppo reno 5 5g price
  • oppo reno 5 5g series
  • oppo reno 5 5g specifications
  • oppo upcoming smartphone
  • snapdragon 855 soc phones
  • ओपो
  • ओपो अपकमिंग स्‍मार्टफोन
  • ओपो रेनो 5 5जी
  • ओपो रेनो 5 5जी प्राइस
  • स्‍नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर
Previous article‘RRR’ की कमाई ने कायम किया एक और कीर्तिमान, एक हफ्ते में ही कमा ली ‘बाहुबली’ की सारी कमाई
Next articleBhagya Lakshmi||28 March||Ayush And Balvinder Brothers Big Mystery Reveal 22 Year LEAP
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular