Geekbench लिस्टिंग में फोन का मॉडल नम्बर RMX3562 बताया गया है। हाल ही में इसी मॉडल नम्बर के साथ इसे TENAA लिस्टिंग में भी देखा गया था। वहीं, कुछ समय पहले टिप्स्टर Sam (@ShadowLeak) ने इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा एक ट्विटर पोस्ट के माध्यम से किया था। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर होगा। इसके साथ Mali-G610 MC6 GPU की पेअरिंग देखने को मिल सकती है। प्रोसेसर में 2.85GHz की टॉप क्लॉक स्पीड होगी। प्रोसेसर के निचले चार कोर 2.0GHz क्लॉक स्पीड पर होंगे। स्मार्टफोन में Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा और 12 जीबी की रैम होगी। इसके स्कोर्स की बात करें तो सिंगल कोर टेस्ट में इसने 996 का प्वॉइंट्स का स्कोर किया और मल्टीकोकर टेस्ट में 3901 प्वॉइंट्स का स्कोर किया।
Realme GT Neo3 specifications (expected)
जैसा कि पहले बताया गया है, Realme GT Neo3 में MediaTek Dimensity 8100 SoC होगा। इसकी डिस्प्ले के बारे में कहा जा रहा है कि यह 6.7 इंच का FHD+ पैनल होगा जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। यह एक OLED पैनल होगा जिसमें 10-bit कलर डेप्थ होगी। साथ ही HDR10+ का सपोर्ट भी बताया गया है।
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर OIS के साथ होगा। सेकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा। इसका तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर बताया गया है। सेल्फी के लिए Realme GT Neo3 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा बताया गया है। फोन की बैटरी कैपिसिटी 4,500mAh की होगी। जिसके साथ 150W UltraDart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।