Sunday, March 13, 2022
Homeगैजेट12GB रैम के साथ OnePlus 10 Pro स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्च से...

12GB रैम के साथ OnePlus 10 Pro स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्च से पहले ‘गीकबेंच’ पर स्पॉट


वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) स्‍मार्टफोन भारत और दुनिया भर के मार्केट्स में लॉन्‍च होने से पहले बेंचमार्क साइट ‘गीकबेंच’ (Geekbench) और कैमरा ऐप ‘कैमरा FV-5′ पर सामने आया है। वनप्लस के इस फ्लैगशिप को थाईलैंड की नेशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलिकम्‍युनिकेशंस काउंसिल कमिटी (NBTC) में भी लिस्‍ट किए जाने की खबरें हैं। OnePlus 10 Pro को इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्‍च किया गया था। यह पिछले साल आए OnePlus 9 Pro का सक्‍सेसर है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर की खूबियां हैं। 

MySmartPrice के मुताबिक, गीकबेंच ने OnePlus 10 Pro को मॉडल नंबर NE2213 के साथ लिस्‍ट किया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 12GB रैम है और यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से पावर्ड है। गीकबेंच ने यह भी दिखाया है कि वनप्लस के इस फ्लैगशिप फोन को 1,209 सिंगल-कोर स्कोर और 3351 मल्टी-कोर स्कोर मिला है। फोन की असर परफॉर्मेंस इससे अलग भी हो सकती है, क्‍योंकि लिस्‍टेड स्‍कोर एक प्रोटोटाइप का माना जा रहा है। 

कैमरा FV-5 के डेटाबेस में भी वही OnePlus फोन शामिल है, जिसके OnePlus 10 Pro होने का अनुमान है। MySmartPrice की रिपोर्ट है कि NBTC साइट ने OnePlus 10 Pro 5G टाइटल के साथ मॉडल नंबर NE2213 को लिस्‍ट किया है।

ऐसा पहली बार नहीं है, जब OnePlus 10 Pro को ऑनलाइन लिस्टिंग सामने आई है। चीन में लॉन्च होने के कुछ समय बाद वनप्लस का यह फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्‍टैंडर्ड्स (BIS) और ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (ब्लूटूथ SIG) सर्टिफ‍िकेशन साइटों पर देखा गया था। कहा जाता है कि भारत और यूरोप में यह फोन जनवरी में ही प्राइवेट टेस्टिंग फेज में एंट्री कर गया था। 

वनप्लस ने पिछले हफ्ते यह कन्‍फर्म किया था कि वह मार्च में भारत और बाकी ग्‍लोबल मार्केट्स में OnePlus 10 Pro को लॉन्च करेगी। यह लॉन्च इस महीने के सेकंड लास्‍ट वीक में हो सकता है।
 

OnePlus 10 Pro के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

चीन में लॉन्‍च किया गया OnePlus 10 Pro स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्‍ड ColorOS 12.1 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच का QHD+ (1,440×3,216 पिक्सल) कर्व्‍ड AMOLED डिस्प्ले है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से पावर्ड है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम का सपोर्ट दिया गया है। 256GB तक इंटरनल स्टोरेज फोन में है। OnePlus 10 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। OnePlus 10 Pro में 5,000mAh की बैटरी है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 
 



Source link

  • Tags
  • oneplus 10 pro
  • oneplus 10 pro camera
  • oneplus 10 pro display
  • oneplus 10 pro geekbench
  • oneplus 10 pro india launch
  • oneplus 10 pro processor details
  • oneplus 10 pro specification
  • वनप्‍लस 10 प्रो इंडिया लॉन्‍च
  • वनप्‍लस 10 प्रो गीकबेंच
  • वनप्‍लस 10 प्रो प्राइस
  • वनप्‍लस 10 प्रो प्रोसेसर
  • वनप्‍लस 10 प्रो बुकिंग
  • वनप्‍लस 10 प्रो लीक
  • वनप्लस 10 प्रो
  • वनप्लस 10 प्रो डिस्प्ले
Previous articleIPL 2022: दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने करोड़ों खर्च खरीदा, अब शुरुआती मुकाबले नहीं खेलेगा धाकड़ बल्‍लेबाज, जानिए वजह
Next articleUP Election Prediction: 2022 के चुनाव की जीत-हार को लेकर भारतीय ज्योतिष की भविष्यवाणी हुई सच। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular