गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफोन मॉडल नंबर HONOR TNA-AN00 के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग के मुताबिक यह फोन Qualcomm SM7325 प्रोसेसर से लैस होगा। HONOR TNA-AN00 मॉडल नंबर को लेकर कहा जा रहा है कि यह Honor 60 से जुड़ा हुआ है और Qualcomm SM7325 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर का मॉडल नंबर है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा और इसमें 12 जीबी रैम मिलेगी। गीकबेंच लिस्टिंग में फोन का सिंगल-कोर स्कोर 816 है और मल्टी-कोर स्कोर 2971 है।
जैसे कि हमने बताया हॉनर 60 सीरीज़ के स्मार्टफोन चीन में 1 दिसंबर को लॉन्च की जाएगी। Honor ने इससे पहले प्रमोशनल पोस्टर के जरिए हॉनर 60 स्मार्टफोन के डिज़ाइन को शेयर किया था। इस फोन में कई रियर कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है। GSMArena की रिपोर्ट के अनुसार, Honor 60 और Honor 60 Pro फोन में एक-जैसा डिज़ाइन मिल सकता है। हालांकि, प्रो मॉडल होने के नाते हॉनर 60 प्रो में कुछ हाई स्पेसिफिकेशन दिए जा सकते हैं।
टिप्सटर अंकित ने ट्विटर के जरिए हॉनर 60 प्रो के कुछ स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। ट्वीट के अनुसार, स्मार्टफोन में फुल-एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। साथ ही फोन में 66वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।