टिप्सटर Arsenal ने वीबो के जरिए Oppo Reno 7, Oppo Reno 7 Pro और Oppo Reno 7 SE स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन वीबो पर शेयर की है।
Oppo Reno 7, Oppo Reno 7 Pro, Oppo Reno 7 SE price (expected)
टिप्सटर के अनुसार, Oppo Reno 7 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,499 (लगभग 40,900 रुपये) होगी, जबकि फोन के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,800 रुपये) हो सकती है।
वहीं, दूसरी ओर Oppo Reno 7 Pro के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 (लगभग 50,300 रुपये) होगी, जबकि फोन के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,799 (लगभग 56,200 रुपये) हो सकती है। फोन का एक 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट भी होगा, जिसकी कीमत CNY 5,299 (लगभग 62,000 रुपये) है।
Oppo Reno 7 SE फोन की बात करें, तो फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY CNY 2,699 (लगभग 31,600 रुपये) होगी, जबकि फोन के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,100 रुपये) हो सकती है।
Oppo Reno 7, Oppo Reno 7 Pro specifications
जैसे कि हमने बताया ओप्पो रेनो 7 और ओप्पो रेनो 7 प्रो फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह 6.5 इंच फुल-एचडी+ ओलेड डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल होगा। रेनो 7 को लेकर कहा जा रहा है कि यह 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा, जबकि रेनो 7 प्रो फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
टिप्सटर के अनुसार, ओप्पो रेनो 7 और ओप्पो रेनो 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। ओप्पो रेन 7 के रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा। ओप्पो रेनो 7 प्रो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 13 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद होगा। फ्रंट में दोनों फोन 32 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आ सकते हैं।
लीक के अनुसार, ओप्पो रेनो 7 फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी या 12 जीबी रैम विकल्प मिल सकते हैं। वहीं, स्टोरेज 256 जीबी तक की होगी। प्रो मॉडल की बात करें, तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा। टिप्सटर के अनुसार, ओप्पो रेन 7 प्रो में तीन रैम व स्टोरेज विकल्प होंगे। यह 8 जीबी + 256 जीबी, 12 जीबी + 256 जीबी और 12 जीबी + 512 जीबी हो सकते हैं।
दोनों ही Oppo फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Oppo Reno 7 SE specifications
ओप्पो रेनो 7 एसई को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 6.43 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल होगा। इसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसके अलावा, फोन स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इस फोन में 8 जीबी + 128 जीबी और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का OmniVision OV64B सेंसर, 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा।
टिप्सटर के अनुसार, Oppo के इस फोन में 4,300 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 65 वॉट SuperVOOC super flash चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।