Tuesday, December 14, 2021
Homeगैजेट12GB रैम और 64MP कैमरा के साथ आएगा OnePlus Ivan (OnePlus Nord...

12GB रैम और 64MP कैमरा के साथ आएगा OnePlus Ivan (OnePlus Nord 2 CE) फोन! कीमत हुई लीक


OnePlus Ivan कथित रूप से चीनी निर्माता कंपनी की Nord सीरीज़ का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। आधिकारिक ऐलान से पहले OnePlus के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी टिप्सटर द्वारा लीक कर दी है। वनप्लस के इस फोन का कोडनेम Ivan होगा और इसको लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन OnePlus Nord CE स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा, जिसे इस साल जून महीने में लॉन्च किया गया था। अटकलें लगाई जा रही है कि आगामी स्मार्टफोन OnePlus Nord 2 CE मोनिकर के साथ दस्तक दे सकता है। OnePlus Ivan को लेकर कहा जा रहा है कि यह 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप औप 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
 

OnePlus Ivan (OnePlus Nord 2 CE) price in India (expected)

Yogesh Brar (@heyitsyogesh) की साझेदारी में 91Mobiles की रिपोर्ट में OnePlus Ivan उर्फ OnePlus Nord 2 CE स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 24,000 से लेकर 28,000 रुपये के बीच हो सकती है। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि यह फोन साल 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है।

याद दिला दें, OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन को इस साल जून महीने में भारत में लॉन्च किया गया था, जिसके 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये थी। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत भारत में 24,999 रुपये है। वहीं, इस रेंज का टॉप-वेरिएंट जो कि 12 जीबी रैम + 256 जीबी वेरिएंट 27,999 रुपये में आता है।
 

OnePlus Ivan (OnePlus Nord 2 CE) specifications (expected)

लीक के मुताबिक, आगामी OnePlus स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित  OxygenOS 12 पर काम करेगा। इसमें 6.4 इंच फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। साथ ही फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6 जीबी से लेकर 12 जीबी के बीच रैम मिल सकती है। आगामी वनप्लस नॉर्ड 2 सीई में स्टोरेज के मामले में 128 जीबी और 256 जीबी विकल्प मिलेंगे।

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नॉर्ड 2 सीई में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

OnePlus Ivan को लेकर कहा जा रहा है कि यह अलर्ट स्लाइडर के बिना आएगा। फोन में स्टीरियो स्पीकर और 3.5mm ऑडियो जैक मिल सकता है। फोन में प्लास्टिक फ्रेम के साथ ग्लास बैक मिल सकता है।

फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रंट सेंसर मिल सकता है।

 



Source link

  • Tags
  • oneplus
  • oneplus ivan
  • oneplus ivan specifications
  • oneplus nord 2 ce
  • oneplus nord 2 ce specifications
  • oneplus nord ce
  • वनप्लस
  • वनप्लस नॉर्ड 2 सीई
  • वनप्लस नॉर्ड 2 सीई लीक
  • वनप्लस नॉर्ड 2 सीई स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular