MySmartPrice की रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स में आएगा, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प शामिल होंगे। रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि Xiaomi स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर सेटअप मौजूद होगा, जो कि द्वारा Harman Kardon ट्यून होगा। यह स्पेसिफिकेशन पिछले साल सितंबर में यूरोप में लॉन्च हुए शाओमी 11टी प्रो फोन के समान है। शाओमी 11टी प्रो की भारत में कीमत 40,000 से 50,000 रुपये के बीच हो सकती है।
Xiaomi 11T Pro specifications
Amazon पर लाइव माइक्रोसाइट के मुताबिक, शाओमी 11टी प्रो फोन 10bit एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5जी प्रोसेसर से लैस होगा। माइक्रोसाइट में जानकारी दी गई है कि आगामी फोन में 120 वॉट Xiaomi HyperCharge चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जो कि फोन की बैटरी को 17 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।
उपरोक्त सभी स्पेसिफिकेशन यूरोपियन शाओमी 11टी प्रो स्मार्टफोन के समान है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और टेलीमैक्रो शूटर मौजूद है। इस फोन में भी आपको सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, Infrared (IR) ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल होंगे। फोन का डायमेंशन 164.1×76.9×8.8mm और भार 204 ग्राम होगा।