Sunday, March 20, 2022
Homeगैजेट12GB तक रैम, 48MP ट्रिपल कैमरा, 67W फास्‍ट चार्जिंग के साथ Redmi...

12GB तक रैम, 48MP ट्रिपल कैमरा, 67W फास्‍ट चार्जिंग के साथ Redmi K40S फोन लॉन्‍च, जानें प्राइस


Redmi K40S स्‍मार्टफोन चीन में लॉन्‍च हो गया है। गुरुवार को हुए एक इवेंट में कंपनी ने Redmi K50 और Redmi K50 Pro को भी लॉन्‍च किया, जिनके बारे में हम आपको बता चुके हैं। Redmi K40S स्‍मार्टफोन, ओर‍िजिनल Redmi K40 का रीफ्रेश्‍ड वर्जन है, जिसे पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। Redmi K40S में भी लगभग वही स्‍पेसिफ‍िकेशंस हैं। फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर को 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.67 इंच E4 EMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 
 

Redmi K40S के प्राइस और उपलब्‍धता 

Redmi K40S की कीमत 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 1,799 (लगभग 21,500 रुपये) से शुरू होती है। यह स्मार्टफोन 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आया है, जिसकी कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,900 रुपये) और 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,199 (लगभग 26,300 रुपये) है। कंपनी 12GB + 256GB मॉडल भी लेकर आई है। इसकी कीमत CNY 2,399 (लगभग 28,700 रुपये) है। Redmi K40S को ऑरोरा, ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। 

कंपनी की वेबसाइट के जरिए चीन में यह डिवाइस खरीदारी के लिए उपलब्‍ध है। भारत समेत बाकी मार्केट्स में यह डिवाइस कबतक लॉन्‍च की जाएगी, इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है। 
 

Redmi K40S के स्‍पे‍सिफ‍िकेशंस 

Redmi K40S में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सैमसंग ई4 एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। Redmi K40 स्‍मार्टफोन की तरह ही यह डिवाइस भी 7nm ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 12GB तक LPDDR5 रैम दी गई है। 

बात करें कैमरों की, तो Redmi K40S में 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX582 सेंसर वाला मेन कैमरा है। साथ में  8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Redmi K40S में 256GB तक इंटरनल स्‍टोरेज है। एसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ V5.2, NFC, GPS/ A-GPS और USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी से पैक है। डिवाइस का वजन 195 ग्राम है।

 



Source link

  • Tags
  • redmi k40s
  • redmi k40s battery
  • redmi k40s camera
  • redmi k40s launch
  • redmi k40s price
  • redmi k40s sale
  • redmi k40s specifications
  • रेडमी के40एस
  • रेडमी के40एस कैमरा
  • रेडमी के40एस प्राइस
  • रेडमी के40एस फीचर्स
  • रेडमी के40एस बैटरी
  • रेडमी के40एस लॉन्‍च
  • रेडमी के40एस सेल
  • रेडमी के40एस स्‍पेक्‍स
Previous article6000mAh बैटरी, 48MP ट्रिपल कैमरा के साथ ZTE का अपकमिंग स्मार्टफोन लीक!
Next articleGadgets Mantra : ये आसान तकनीक अपनाते ही बढ़ जाएगी आपके लैपटॉप बैटरी की लाइफ, समझें प्रोसेस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular