Friday, March 18, 2022
Homeगैजेट12GB तक रैम और दो कलर ऑप्‍शन के साथ इंडिया में लॉन्‍च...

12GB तक रैम और दो कलर ऑप्‍शन के साथ इंडिया में लॉन्‍च होगा OnePlus 10 Pro! जानें डिटेल


वनप्लस (OnePlus) अपने अपकमिंग फ्लैगशिप OnePlus 10 Pro स्‍मार्टफोन को इस महीने के आखिर में लॉन्‍च कर सकती है। हाल ही में एक टिपस्टर ने खुलासा किया था कि यह फोन 22 या 24 मार्च को इंडिया में डेब्यू कर सकता है। अब इस डिवाइस के कलर ऑप्‍शंस और मेमोरी वेरिएंट से जुड़ी जानकारी वाला नया लीक सामने आया है। रिपोर्टों के मुताबिक, OnePlus 10 Pro को दो कलर ऑप्‍शन और दो मेमोरी वेरिएंट में इंडिया में लॉन्‍च किया जाएगा। 

91Mobiles ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वनप्‍लस के इस फ्लैगशिप को इंडिया में ‘वॉल्‍केनिक ब्‍लैक’ और ‘एमराल्ड फॉरेस्ट’ कलर ऑप्‍शंस में खरीदा जा सकेगा। चीन में भी यह डिवाइस इन दो कलर ऑप्‍शंस में आती है। इसके अलावा, चीन के लिए सिरेमिक वाइट फ‍िनिश लिमिटेड एडिशन को अलग से लाया गया है। 

रिपोर्ट में बताया गया है कि OnePlus 10 Pro को इंडिया में 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वर्जन में बिक्री के लिए लाया जाएगा। चीन में यह डिवाइस 8GB + 256GB स्‍टोरेज वेरिएंट में भी आती है और इसके सिरेमिक वाइट कलर वेरिएंट में 512GB स्टोरेज और 12GB रैम दी गई है। 

हालांकि रिपोर्ट में इस फोन की इंडिया में कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जाने माने टिप्स्टर योगेश बरार ने बीते दिनों बताया था कि फोन का प्राइस भी आकर्षक होगा। OnePlus 10 Pro का इंडिया में प्राइस 60,000 रुपये के करीब हो सकता है। ध्‍यान रहे इसी तरह के फीचर्स के साथ आने वाले iQOO 9 Pro की कीमत 69,990 रुपये है। जहां तक स्पेसिफिकेशंस की बात है, तो कहा जाता है कि इस स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर को छोड़कर उसी तरह के फीचर्स दिए गए हैं, जो ओरिजिनल वर्जन में हैं। चीन में यह डिवाइस Android 12 पर बेस्‍ड ColorOS 12 पर चलती है, जबकि बाकी मार्केट्स में यह Android 12 पर बेस्‍ड OxygenOS 12 को बूट करेगी।

OnePlus 10 Pro की स्पेसिफिकेशन की बातें करें तो फोन में 6.7 इंच की एलटीपीओ (LTPO) एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक का है। डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 3216 x 1440 पिक्सल का होगा। पैनल में Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा। इसमें Hasselblad की ओर से ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। फोन का प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का IMX789 सेंसर है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी दी गई है। इसका अल्ट्रावाइड लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका फील्ड ऑफ व्यू 150 डिग्री है। तीसरे लेंस के तौर पर 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस इसमें मिलता है जिसमें OIS का सपोर्ट भी है। फ्रंट साइड में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। 

OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एंड्रॉयड के लिए अब तक का सबसे पावरफुल चिप है। इसके साथ डिवाइस में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की पेअरिंग की गई है। पावर के लिए फोन में 5,000mAh बैटरी और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के अलावा 50W AirVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। 
 



Source link

  • Tags
  • oneplus 10 pro
  • oneplus 10 pro 512gb storage variant
  • oneplus 10 pro booking
  • oneplus 10 pro camera
  • oneplus 10 pro case renders
  • OnePlus 10 Pro design
  • oneplus 10 pro display
  • oneplus 10 pro india launch
  • OnePlus 10 Pro launch date
  • OnePlus 10 Pro price
  • oneplus 10 pro processor details
  • oneplus 10 pro specification
  • वनप्‍लस 10 प्रो 512 जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट
  • वनप्‍लस 10 प्रो इंडिया लॉन्‍च
  • वनप्‍लस 10 प्रो गीकबेंच
  • वनप्‍लस 10 प्रो प्राइस
  • वनप्‍लस 10 प्रो प्रोसेसर
  • वनप्‍लस 10 प्रो बुकिंग
  • वनप्‍लस 10 प्रो लीक
  • वनप्लस 10 प्रो
Previous articleहैरान कर देगी डांसिंग आकाशगंगाओं की तस्‍वीर! कैमरे में कैद हुआ असंभव लगने वाला नजारा
Next articleआ गई है नई Toyota Glanza, जबरदस्त माइलेज के साथ दमदार फीचर्स, बुकिंग शुरू
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular