Gizmochina की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यह फोन सबसे पहले 3C सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर 21121210C के साथ लिस्ट हुआ था। पुरानी लीक में कहा गया है कि यह मॉडल नंबर Redmi K50 Gaming Edition से जुड़ा हुआ है। 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट से सामने आया था कि यह फोन 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
इसके अलावा, कथित रूप से यह मॉडल नंबर गीकबेंच पर भी लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग से खुलासा होता है कि फोन Android 12 पर काम करेगा। फोन का सिंगल कोर स्कोर 1226 प्वाइंट्स है और मल्टी-कोर स्कोर 3726 प्वाइंट्स है। इससे संकेत मिलते हैं कि यह फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा, फोन में 12 जीबी रैम मिल सकती है।
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि रेडमी के50 डिवाइस 4,700 एमएएच बैटरी से लैस होंगे और इसमें Double VC Cooling System मिलेगा। इसके साथ कंपनी ने सीरीज़ के अगले महीने लॉन्च की भी पुष्टि की है।