Friday, November 5, 2021
Homeगैजेट120Hz रिफ्रेश रेट, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च हुआ Moto G51, जानें...

120Hz रिफ्रेश रेट, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च हुआ Moto G51, जानें कीमत


मोटोरोला के नए स्‍मार्टफोन Moto G51 की बुधवार को चीनी मार्केट में लॉन्चिंग हो गई। रिपोर्टों के मुताबिक, इस फोन को क्‍वॉलकॉम के स्‍नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर से लैस किया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है। कैमरों की बात करें, तो इस बजट डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Moto G51 में 6.8 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले है। दूसरे इंटरनैशनल मार्केट में यह बजट स्मार्टफोन कब तक उपलब्ध होगा, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं है। 
 

Moto G51 price, sale details

Moto G51 के चीन में दाम CNY 1,499 (करीब 17,500 रुपये) हैं। इस कीमत में 8GB RAM और 128GB स्‍टोरेज ऑप्‍शन मिलता है। चीनी ब्‍लॉगर WHYLAB की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को दो कलर ऑप्‍शन में लाया गया है, जबक‍ि इसकी उपलब्‍धता को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। 
 

Moto G51 specifications, features

रिपोर्टों के मुताबिक, Moto G51 में 6.8 इंच का पंच होल एलसीडी ड‍िस्‍प्‍ले है, जिसमें 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट और 240 हर्त्‍ज का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फोन में 2.2GHz क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर की ताकत है, साथ में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्‍टोरेज का ऑप्‍शन मिलता है।

Moto G51 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें मेन सेंसर 50 मेगापक्सिल का S5JKN1 है। साथ में 8 और 2 मेगापिक्‍सल के दो और सेंसर दिए गए हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 10 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डॉल्‍बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। फ‍िंगर प्रिंट स्‍कैनर की बात की जाए, तो वह फोन के बैक साइड में है।

रिपोर्टों के मुताबि‍क, कनेक्टि‍विटी के लिए फोन में डुअल सिम कार्ड स्‍लॉट, 5जी सपोर्ट, वाई फाई 5, ब्‍लूटूथ v5.2, जीपीएस, टाइप सी पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है।

 



Source link

  • Tags
  • moto g51
  • motorola
  • snapdragon
  • snapdragon 480
  • चीन
  • मोटो g51
  • मोटो जी 51
  • मोटोरोला
  • स्‍नैपड्रैगन
RELATED ARTICLES

WhatsApp के इस पुराने फीचर में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, यकीनन आप भी करते होंगे इस्तेमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Episode 53 – Birthday Party Murder | Hindi Paheliyan | Paheli | Detective Mehul Hindi

WhatsApp के इस पुराने फीचर में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, यकीनन आप भी करते होंगे इस्तेमाल