Moto G51 price, sale details
Moto G51 के चीन में दाम CNY 1,499 (करीब 17,500 रुपये) हैं। इस कीमत में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। चीनी ब्लॉगर WHYLAB की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है, जबकि इसकी उपलब्धता को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है।
Moto G51 specifications, features
रिपोर्टों के मुताबिक, Moto G51 में 6.8 इंच का पंच होल एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट और 240 हर्त्ज का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फोन में 2.2GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर की ताकत है, साथ में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।
Moto G51 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें मेन सेंसर 50 मेगापक्सिल का S5JKN1 है। साथ में 8 और 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर दिए गए हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। फिंगर प्रिंट स्कैनर की बात की जाए, तो वह फोन के बैक साइड में है।
रिपोर्टों के मुताबिक, कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 5जी सपोर्ट, वाई फाई 5, ब्लूटूथ v5.2, जीपीएस, टाइप सी पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है।