Monday, February 28, 2022
Homeगैजेट120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरे के साथ आएगा OnePlus का नया फोन!...

120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरे के साथ आएगा OnePlus का नया फोन! स्पेसिफिकेशन लीक


OnePlus ने पिछले ही दिनों भारत में OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं, अब लेटेस्ट लीक में सामने आया है कि कंपनी इन दिनों अपने एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी ऑनलाइन लीक हुई है। टिप्सटर के मुताबिक, वनप्लस कंपनी जल्द ही एक नया फोन लेकर आने वाली है, जो कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, इस फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा।
 
टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर जानकारी दी है कि OnePlus जल्द ही नया फोन लेकर आने वाली है, जो कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस होगा। फिलहाल इस फोन के आधिकारिक नाम की जानकारी सार्वजनिक नहीं हुई है। लेकिन टिप्सटर ने फोन के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी का खुलासा कर दिया है।

टिप्सटर के मुताबिक, इस फोन में 6.7 इंच का ओलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की होगी, जिसके साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

फोन से जुड़ी अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारियों फिलहाल अज्ञात है। कंपनी ने फिलहाल नए वनप्लस स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी आधिकारिक नहीं की है।

 





Source link

  • Tags
  • oneplus
  • oneplus new smartphone
  • वनप्लस
  • वनप्लस नया स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular