टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर जानकारी दी है कि OnePlus जल्द ही नया फोन लेकर आने वाली है, जो कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस होगा। फिलहाल इस फोन के आधिकारिक नाम की जानकारी सार्वजनिक नहीं हुई है। लेकिन टिप्सटर ने फोन के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी का खुलासा कर दिया है।
टिप्सटर के मुताबिक, इस फोन में 6.7 इंच का ओलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की होगी, जिसके साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
फोन से जुड़ी अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारियों फिलहाल अज्ञात है। कंपनी ने फिलहाल नए वनप्लस स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी आधिकारिक नहीं की है।