Tuesday, October 19, 2021
Homeगैजेट120Hz डिस्प्ले और 5,000mAh बैटरी के साथ आएगी Redmi Note 11 सीरीज़!...

120Hz डिस्प्ले और 5,000mAh बैटरी के साथ आएगी Redmi Note 11 सीरीज़! कीमत भी हुई लीक


Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 स्मार्टफोन पर कथित रूप से कंपनी काम कर रही है। फ्रेश लीक से इन दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन संबंधी जानकारी सामने आई है। लीक के अनुसार, रेडमी नोट 11 प्रो स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस होगा, वहीं रेडमी नोट 11 फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ आएगा। रेडमी नोट 11 प्रो फोन में 108 मेगाापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जबकि रेडमी नोट 11 फोन 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ दस्तक देगा।

Arsenal नामक टिप्सटर ने Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी लीक की है। हाल ही में Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने टीज़ किया था कि यह सीरीज़ जल्द ही लॉन्च होने वाली है। टिप्सटर ने इन दोनों फोन की कीमत की भी जानकारी लीक की है। टिप्सटर के अनुसार, रेडमी नोट 11 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,050 रुपये) होगी। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,300 रुपये) होगी। इसका एक 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट भी होगा, जिसकी कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) होगी।

वहीं, दूसरी ओर Redmi Note 11 Pro फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) होगी। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,000 रुपये) होगी। इसका एक 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट भी होगा, जिसकी कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,400 रुपये) होगी।
 

Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro specifications (expected)

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टिप्सटर ने दावा किया है कि रेडमी नोट 11 फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले एलसीडी डिस्प्ले से लैस होगा। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी। फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 11 फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद हो सकता है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ 33वॉट फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

बात रेडमी नोट 11 प्रो मॉडल की करें, तो इस फोन में आपको ओलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलेगी। स्टोरेज की बात करें, तो यह 256 जीबी हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 11 प्रो फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है और इसमें भी 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद हो सकता है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ 67वॉट फास्ट चार्जिंग मिलेगी। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें जेबीएल स्टीरियो स्पीकर, एनएउसी और X-axis linear मोटर मिलती है।
 

 



Source link

  • Tags
  • Redmi Note 11
  • redmi note 11 price
  • Redmi Note 11 Pro
  • redmi note 11 pro price
  • redmi note 11 pro specifications
  • redmi note 11 specifications
  • Xiaomi
  • रेडमी नोट 11
  • रेडमी नोट 11 प्रो
  • रेडमी नोट 11 प्रो लीक
  • रेडमी नोट 11 प्रो स्पेसिफिकेशन
  • रेडमी नोट 11 लीक
  • रेडमी नोट 11 स्पेसिफिकेशन
  • शाओमी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular