Monday, January 10, 2022
Homeगैजेट120Hz और 1Hz Always-on डिस्प्ले के साथ आएगा OnePlus 10 Pro फोन,...

120Hz और 1Hz Always-on डिस्प्ले के साथ आएगा OnePlus 10 Pro फोन, लॉन्च से पहले कंपनी ने किया कंफर्म


OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन को कल 11 जनवरी को चीन में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के फ्रंट डिस्प्ले डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सार्वजनिक कर दी है। कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च से पहले कुछ टीज़र शेयर किए हैं, जिनमें फोन को घुमावदार किनारों के साथ देखा जा सकता है। यह डिज़ाइन बिल्कुल OnePlus 9 Pro की तरह प्रतीत हो रहा है। इसके अलावा, कंपनी ने डिस्प्ले फीचर्स का खुलासा करते हुए जानकारी दी है कि यह 120 हर्टज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा और इसमें 1Hz Always-on display फीचर भी मौजूद होगा।

OnePlus ने अपने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर कुछ टीज़र पोस्टर्स शेयर किए हैं। इन पोस्टर्स में OnePlus 10 Pro फोन के फ्रंट पैनल डिज़ाइन के साथ-साथ डिस्प्ले फीचर्स की भी जानकारी लॉन्च से पहले सार्वजनिक कर दी गई है। डिज़ाइन की बात करें, तो इसमें पतले बेजल्स और घुमावदार किनारे देखे जा सकते हैं। इसके अलावा फोन में टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट डिज़ाइन देखा जा सकता है बिल्कुल OnePlus 9 Pro की तरह।

अन्य टीज़र पोस्टर में जानकारी दी गई है कि वनप्लस 10 प्रो फोन Samsung के LTPO 2.0 डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 2K+ स्क्रीन रिजॉल्यूशन और डायनमिक 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा, यह फोन 1Hz Always-on display के साथ आने वाला दुनिया का पहले फोन होगा।

फ्रंट डिज़ाइन व फीचर्स के अलावा, कंपनी ने कंफर्म किया है कि वनप्लस 10 प्रो फोन Oppo के custom ColorOS 12.1 out-of-the-box पर काम करेगा।

OnePlus का नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro चीन में कल 11 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस ने कन्‍फर्म किया है कि OnePlus 10 Pro में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर होगा। फोन में LTPO 2.0 डिस्प्ले दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 6.7 इंच QHD+  (1440×3216 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB इंटरनल UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी हो सकती है, जो कि 80W Super VOOC fast wired चार्जिंग और 50W AirVOOC wireless चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।

 



Source link

RELATED ARTICLES

मंगल ग्रह के ऊपर से खींचीं सेल्‍फी, चीन के मार्स ऑर्बिटर ने किया कमाल

Realme ने 2021 में बेचे 6 करोड़ स्मार्टफोन, 21 देशों की टॉप 5 ब्रांड्स में शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular