Thursday, February 10, 2022
Homeगैजेट120Hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+, Galaxy S22...

120Hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+, Galaxy S22 Ultra लॉन्च, जानें कीमत


Samsung Galaxy S22 सीरीज़ को दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी द्वारा 9 फरवरी को आयोजित अपने Galaxy Unpacked 2022 इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है। पिछले साल की तरह कंपनी ने इस साल भी S सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन्स को पेश किया है, जिसमें Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra शामिल हैं। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट चिपसेट और एमोलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिसके साथ 120 हर्टज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। इस साल सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस22 प्लस और गैलेक्सी ए22 अल्ट्रा मॉडल के लिए चार्जिंग स्पीड बढ़ाई है, जिसमें 45W वायर्ड चार्जिंग दी गई है। कंपनी ने गैलेक्सी ए22 सीरीज़ में एडवांस “नाइटोग्राफी” लो लाइट फोटोग्राफी सुधारों का भी दावा किया है। सैमसंग गैलेक्सी एस22 और गैलेक्सी एस22 प्लस मॉडल्स में एक जैसा ही कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा एस-सीरीज का पहला स्मार्टफोन है जिसे S पेन के साथ पेश किया गया है।
 

Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+, and Galaxy S22 Ultra price, availability

Samsung Galaxy S22 और Samsung Galaxy S22+ स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज व 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प में आते हैं। वहीं, हाई-एंड Samsung Galaxy S22 Ultra फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज विकल्प मिलते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एस22 की कीमत $799 (लगभग 59,900 रुपये) और सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस की कीमत $999 (लगभग 74,800 रुपये) से शुरू होती है। सैमसंग  गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की बात करें, तो इसकी कीमत $1,199 (लगभग 89,700 रुपये) से शुरू होती है। इन तीनों ही स्मार्टफोन की भारतीय कीमत को फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है। खरीद के लिए यह फोन 25 फरवरी से उपलब्ध होंगे।
 

Samsung Galaxy S22 specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस22 फोन एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 पर काम करता है। इस फोन में 6.1 इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन दी गई है। वहीं, चेसिस को Armor Aluminium द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है। फोन के डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और ब्लू लाइट कंट्रोल के लिए Samsung का Eye Comfort Shield दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर 4nm प्रोसेसर और 8 जीबी रैम मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Dual Pixel वाइड एंगल सेंसर f/1.8 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ स्थित है, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर लेंस और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ स्थित है इसके अलावा  10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस f/2.4 अपर्चर लेंस के स्थित है जिसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन मिल रहा है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ f/2.2 अपर्चर लेंस और 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मौजूद है।

फोन की स्टोरेज 256 जीबी तक की है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जियोमैग्नेटिक, जायरो स्कोप, हॉल और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए22 में 3,700mAh की बैटरी है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जबकि फोन में 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग व Wireless PowerShare के लिए रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 146×70.6×7.6mm और वज़न 168 ग्राम है।
 

Samsung Galaxy S22+ specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस फोन एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 पर काम करता है। इस फोन में 6.6 इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और ब्लू लाइट कंट्रोल के लिए Samsung का Eye Comfort Shield दिया गया है। फोन में 1,750 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। फोन में ऑक्टा-कोर 4nm प्रोसेसर और 12 जीबी रैम मौजूद है।
 

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Dual Pixel वाइड एंगल सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ स्थित है, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर लेंस और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ स्थित है इसके अलावा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस f/2.4 अपर्चर लेंस के स्थित है जिसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ f/2.2 अपर्चर लेंस और 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मौजूद है।

फोन की स्टोरेज 256 जीबी तक की है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जियोमैग्नेटिक, जायरो स्कोप, हॉल और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए22 प्लस में 4,500mAh की बैटरी दी है जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जबकि फोन में 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग व Wireless PowerShare के लिए रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 157.4×75.8×7.6mm और वज़न 196 ग्राम है।
 

Samsung Galaxy S22 Ultra specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा S सीरीज़ स्मार्टफोन S पेन सपोर्ट के साथ आता है, जिसमें पिछले वर्ज़न की तुलना में 70 प्रतिशत लो-लैटेंसी मौजूद है। फोन एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 पर काम करता है। इस फोन में 6.8 इंच Edge QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 1,750 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। इसके अलावा, डिस्प्ले Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें अपडेटिड Wacom टेक्नोलॉजी दी गई है, ताकि S पेन के फंक्शन में सुधार पेश किया जा सके। फोन ऑक्टा-कोर 4nm प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ स्थित है। इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ स्थित है और इसके अलावा इसमें 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस f/4.9 अपर्चर लेंस के स्थित है जिसमें 10x ऑप्टिकल ज़ूम दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 40 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ f/2.2 अपर्चर लेंस मौजूद है।

फोन में 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी तक स्टोरेज विकल्प मिलते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में 5जी, 4जी एलटीई, यूडब्ल्यूबी, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जियोमैग्नेटिक, जायरो स्कोप, हॉल और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए22 अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी दी है जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जबकि फोन में 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग व Wireless PowerShare के लिए रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 163.3×77.9×8.9mm और वज़न 229 ग्राम है।



Source link

  • Tags
  • galaxy s22 plus specifications
  • galaxy s22 specifications
  • galaxy s22 ultra specifications
  • galaxy unpacked
  • Samsung
  • samsung galaxy s22
  • samsung galaxy s22 plus
  • samsung galaxy s22 ultra
  • गैलेक्सी अनपैक्ड
  • सैमसंग
  • सैमसंग गैलेक्सी एस22
  • सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा
  • सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस
  • सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस स्पेसिफिकेशन
  • सैमसंग गैलेक्सी एस22 स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular