BMW ने ट्विटर अकाउंट के जरिए CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू किए जाने की जानकारी दी। इस स्कूटर की कीमत 12,000 डॉलर (लगभग 8.93 लाख रुपये) है। फिलहाल कंपनी ने इसके पहले बैच के मार्केट में एंटर करने की सटीक तारीख शेयर नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि लोग इस आधुनिक दिखने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले साल यानी 2022 में सकड़ों पर दौड़ते देख सकेंगे। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसका प्रोडक्शन जर्मनी के बर्लीन शहर में स्थित प्लांट में किया जा रहा है।
कुछ मुख्य खासियतों की बात करें, तो BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 42 hp (हॉर्सपावर) तक पावर जनरेट करने में सक्षम है, जिसकी बदौलत यह स्कूटर कंपनी के दावे अनुसार, 75 mph (लगभग 120 kmph) की अधिकतम रफ्तार पकड़ सकता है। वहीं, कंपनी का यह भी दावा है कि स्कूटर 3 सेकंड में 0-31 mph (0-50 kmph) तक पहुंच सकता है। इसमें 8.9 kWh क्षमता का बैटरी पैक शामिल किया गया है और कंपनी का दावा है कि यह बैटरी पैक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 81 मील (लगभग 130 किलोमीटर) तक दौड़ा सकता है।
फीचर्स की बात करें, तो नई CE 04 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric Motorcycle) में ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC), डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं, जो राइडर को हर परिस्थिति में सुरक्षा मुहैया कराने का काम करेंगे। इसमें रिवर्स गियर भी मिलता है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर में आराम से चार्ज किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।