Realme 9 Sale on Flipkart: बीते 7 अप्रैल को रियलमी ने Realme 9 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इस फोन की बिक्री 12 अप्रैल से शुरू हो रही है. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर इस फोन की बिक्री की जाएगी. यह फोन तीन रंग और दो वैरिएंट में पेश किया गया है. रियलमी 9 फोन तीन कलर सनबर्स्ट गोल्ड, स्टारगेज़ व्हाइट और मेटियर ब्लैक में उपलब्ध है.
6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 17,999 रुपये है. 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन के दाम 18,999 रुपये है. Flipkart की सेल में इस फोन पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 2000 रुपये का डिस्काउंट लेने के लिए आपको एचडीएफसी बैंक या एसबीआई बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा.
रियलमी 9 स्मार्टफोन के फीचर्स
Realme 9 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर AMOLED फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया हुआ है, जिसमें 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 2400×1080 पिक्सल का स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 दिया हुआ है. यह फोन एड्रेनो 610 GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है. यह Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 से ऑपरेट होगा.
यह भी पढ़ें- Amazon Mobile Saving Days Sale: कम कीमत पर खरीदें 50MP वाले ये धांसू स्मार्टफोन
रियलमी 9 फोन की बैटरी की बात करें तो, इसमें 5000mAh का बैटरी पैक लगाया गया है, जो 33W क्विक चार्ज तकनीक को सपोर्ट करता है. इसमें आपको ब्लूटूथ 5.1, वाईफाई कनेक्टिविटी, जीपीएस और डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
108 मेगापिक्सल का कैमरा
Realme 9 स्मार्टफोन में एक शानदार कैमरा सेटअप दिया हुए है. फोन के बैक में तीन कैमरों का सेट है. इसमें मुख्य कैमरा 108 मेगापिक्सल का प्रोलाइट कैमरा है. साथ में 4cm मैक्रो लेंस और 120 डिग्री सुपर वाइड कैमरा लगाया गया है. फोन के फ्रंट में सोनी IMX471 सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है.
कंपनी का कहना है कि Realme 9 स्मार्टफोन में सैमसंग ISOCELL HM6 इमेज सेंसर दिया हुआ है. इस सेंसर के साथ दुनिया के पहले स्मार्टफोन में से एक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Flipkart, Mobile Phone, Realme, Smartphone