पटना हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है यहां 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका है. पटना हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर और कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि सहित कई पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन की प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू हो गई है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 159 पदों पर भर्ती की जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 8 मार्च
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 29 मार्च
रिक्ति विवरण
इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से कुल 159 पदों को भरा जाएगा. ये पद स्टेनोग्राफर और कंप्यूटर ऑपरेटर कम टाइपिस्ट के हैं. इसमें स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के 129 पद हैं और कंप्यूटर ऑपरेटर कम टाइपिस्ट ग्रुप सी के 30 पद.
आवेदन शुल्क
यूआर/ईडब्ल्यूएस/ईबीसी/बीसी – रु. 1000/-
एससी/एसटी/ओएच – रु. 500/-
वेतन
अगर पटना हाईकोर्ट के इन पदों पर आपका सेलेक्शन हो जाता है. उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 25500 से 81100 रुपये दिए जाएंगे.
जानें कैसे करें आवेदन
वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी पाना चाहते हैं वे पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा,अंग्रेजी शॉर्टहैंड-कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
जानें योग्यता और आयु
पटना हाईकोर्ट के इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो स्टेनोग्राफर पदों के लिए 12वीं पास कैंडिडेट और कंप्यूटर ऑपरेटर पदों के लिए ग्रेजुएट पास किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इनके लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तय की गई है.
IAS Officer बनने के लिए इस प्रकार करें तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता
GATE 2022 Result: आज जारी होंगे गेट 2022 परीक्षा के नतीजे, इस प्रकार कर सकेंगे चेक
Source link