Thursday, March 10, 2022
Homeकरियर12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, इस बैंक में...

12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, इस बैंक में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन


​बैंक में सरकारी नौकरी करने के इच्छुकों के लिए बेहतरीन खबर सामने आई है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने चपरासी के पदों पर भर्ती करने के लिए अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार 12वीं पास कर चुके युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है. भर्ती अभियान तहत चपरासी के 21 पदों को भरा जाना है. अभियान में चयनित अभ्यर्थियों को चंपारण की अलग-अलग शाखाओं में नियुक्त किया जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट (Official Site) www.pnbindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी आखिरी तारीख (Last Date) 21 मार्च 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं.

शैक्षिक योग्यता
चपरासी के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 12वीं पास का प्रमाण पत्र होना चाहिए. इसके अलावा उन्हें अंग्रेजी पढ़ना और लिखना भी आना चाहिए. विशेष बात ये है कि किसी भी आवेदक के पास 1 जनवरी 2022 तक किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री नहीं होनी चाहिए. 12वीं कक्षा से अधिक योग्यता वाले आवेदकों के आवेदन को खारिज कर दिया जाएगा.

आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. एससी/एसटी उम्मीदवारों को उम्र में 5 साल और ओबीसी (OBC) को 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी.

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10 और 12 में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगा.

जरूरी जानकारी
अभ्यर्थियों को भरे हुए फॉर्म के साथ शैक्षिक योग्यता, जन्म तिथि, मतदाता कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट आदि दस्तावेजों (Documents) की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी लगानी होगी. सभी अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स मुख्य प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, उज्ज्वल कॉम्प्लेक्स, चांदमारी, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण – 845401 को भेजने होंगे.

पुलिस विभाग में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली है बंपर वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन

​उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular