भारतीय नौसेना में 12वीं पास युवाओं के लिए देश सेवा के लिए शानदार मौका है. भारतीय नौसेना अगस्त 2022 बैच में 500 एए, आर्टिफिसर अपरेंटिस और 2000 एसएसआर, सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट के नामांकन के लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2500 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.
महत्वपूर्ण बातें
ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू होने की तारीखः 29 मार्च 2022
एप्लिकेशन सब्मिट करने की आखिरी तारीखः 05 अप्रैल, 2022
आर्टिफिसर अपरेंटिस (एए) के लिए पोस्ट: 500
सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (एसएसआर) के लिए पोस्ट: 2000
जानें कैसे करें आवेदन
भारतीय नौसेना की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 मार्च यानी आज से शुरू हो जाएगी और 5 अप्रैल 2022 तक चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकरिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर करना होगा. यहां पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. फिर अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरना होगा.
आर्टिफिशर अपरेंटिस के लिए योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, फिजिक्स के साथ केमिस्ट्री/बॉयोलॉजी/कंप्यूटर साइंस विषयों में से किसी एक के साथ कम से कम 60 फीसदी अंकों से 12वीं पास होना चाहिए.
सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट के लिए योग्यता
इस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, फिजिक्स के साथ केमिस्ट्री/बॉयोलॉजी/कंप्यूटर साइंस विषयों में से किसी एक के साथ 12वीं पास होना चाहिए.
आयु सीमा
आर्टिफिशर अपरेंटिस और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 2002 से पहले और 31 जुलाई 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक करना चाहिए.
साइंटिफिक ऑफिसर बनना चाहते हैं तो यहां 1 अप्रैल से करें आवेदन, डेढ़ लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
सरकारी नौकरी की तलाश है तो इस भर्ती के लिए करें आवेदन, 1 लाख 70 से अधिक मिलेगी सैलेरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI