Wednesday, January 26, 2022
Homeकरियर12वीं के बाद ये प्रोफेशन चुनकर बना सकते हैं करियर, मिलेगी अच्छी...

12वीं के बाद ये प्रोफेशन चुनकर बना सकते हैं करियर, मिलेगी अच्छी सैलरी


Career Options After 12th: समय के साथ ही अब नौकरी के लिए कॉम्पिटीशन (Competition) बहुत बढ़ गया है. जहां पूर्व में युवा वर्ग के लिए इंजीनियर, डॉक्टर या टीचर जैसे करियर विकल्प (Career Options) शामिल थे. लेकिन अब कुछ अलग करियर ऑप्शन की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे कई क्षेत्र है जिनमें 12वीं की पढ़ाई के बाद भी करियर (Career) के शानदार अवसर मिल सकते हैं. ऐसे ही कुछ विकल्प (Options) हैं एक्चुअरियल साइंस, इंश्योरेंस और फोटोग्राफी.

एक्चुअरियल साइंस
एक्चुअरियल साइंस (Actuarial Science) में ग्रेजुएशन करने के लिए मैथ या स्टैटिस्टिक्स में 55% अंकों के साथ 12वीं क्लियर होना आवश्यक है. विद्यार्थी इंस्टीट्यूट ऑफ एक्चुअरीज ऑफ इंडिया को मेंबर के तौर पर भी जॉइन (Join) कर सकते हैं. इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए लोगों की परेशानी को समझने, नई तकनीक सीखने में हिचकिचाहट न होने और कम्युनिकेशन के साथ ही मैथ और स्टैटिस्टिक्स पर पकड़ होना आवश्यक है.

इंश्योरेंस
इंश्योरेंस (Insurance) की इन दिनों काफी डिमांड है. साथ ही इस क्षेत्र में नौकरियों के रास्ते भी खुल गए हैं. इंश्योरेंस, बैंकिंग, आईटी सेक्टर, मल्टीनेशनल कंपनियों, फाइनेंशियल कंपनियों आदि में अवसर तलाशे जा सकते हैं. बीपीओ कंपनी द्वारा भी रिस्क मैनेजमेंट का विश्लेषण करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रोफेशनल्स की भर्ती करती हैं. इंश्योरेंस के क्षेत्र में करियर (Career) बनाने की सोच रहे अभ्यर्थियों को इसमें मिलने वाली सैलरी का भी अंदाजा होना चाहिए. यहां फ्रेशर्स (Fresher’s) के रूप में हर माह 20 से 30 हजार रुपए आसानी से कमाए जा सकते हैं. किसी बड़े पद पर पहुंचने पर एक लाख रुपये महीने भी कमा सकते हैं.

ESIC Recruitment 2022: ईएसआईसी कर रहा विभिन्न पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

फोटोग्राफी
फोटोग्राफी (Photography) हमेशा से ही एक डिमांडिंग करियर ऑप्शन रहा है. आधुनिक और डिजिटल कैमरे (Digital Camera) के आने से अब फोटोग्राफी पहले से ज्यादा आसान हो गई है. फोटोग्राफी न सिर्फ एक ग्लैमर वाला करियर ऑप्शन है बल्कि इसमें नाम और पैसा भी अच्छा कमाया जा सकता है. डिजिटल मीडिया की वजह से अब हर कोई फोटोग्राफ खींचकर लोगों का अटेंशन पाना चाहता है. कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी में फोटोग्राफी के सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर डिग्री तक के कोर्स चल रहे हैं.  यदि आपको भी फोटोग्राफी में दिलचस्पी है और इस क्षेत्र में करियर बनाना है तो इनमें से किसी कोर्स में एडमिशन लेकर अपना करियर बना सकते है.

Tricky Questions: खाने से पहले तोड़ी जाने वाली चीज कौन सी है? यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे ही सवाल

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

  • Tags
  • ​12वीं के बाद करियर विकल्प
  • Career in actuarial science
  • Career in insurance sector
  • Career in photography
  • Career Options
  • Career Options After 12th
  • education
  • tips
  • करियर विकल्प
  • टिप्स
  • फोटोग्राफी में करियर
  • बीमा क्षेत्र में करियर
  • बीमांकिक विज्ञान में करियर
  • शिक्षा
Previous articleट्विटर से कंटेंट हटाने की सरकारें कर रहीं रिकॉर्ड मांगे, सबसे आगे हैं ये 2 देश
Next articleछुट्टी में बढ़िया झागदार कॉफी पीने का है मन, डील में खरीद लीजिये ये Best Electric coffee Beater
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

छुट्टी में बढ़िया झागदार कॉफी पीने का है मन, डील में खरीद लीजिये ये Best Electric coffee Beater

ट्विटर से कंटेंट हटाने की सरकारें कर रहीं रिकॉर्ड मांगे, सबसे आगे हैं ये 2 देश