Thursday, March 17, 2022
Homeगैजेट11 Tesla कारों को चोरों ने बनाया निशाना, जानें क्‍या हुआ

11 Tesla कारों को चोरों ने बनाया निशाना, जानें क्‍या हुआ


दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्‍ला (Tesla) किसी न किसी परेशानी से जूझती रहती है। टेस्‍ला की कारें बदमाशों के लिए आसान टार्गेट बन रही हैं। टेस्‍ला कारों के चार्जिंग स्‍टेशनों को भी निशाना बनाया जा रहा है और वहां से चार्जिंग केबल्‍स को चुराकर मार्केट में बेचा जा रहा है। हाल ही में चीन में टेस्‍ला चार्जिंग स्‍टेशनों में तोड़फोड़ की खबर सामने आई थी। ताजा वाकया जर्मनी का है, जहां चोर एक कदम आगे निकल गए। उन्‍होंने वीटरस्टेड में स्थित एक टेस्‍ला डिलिवरी सेंटर को ही निशाना बना दिया। चोरों ने डिलिवरी सेंटर से 11 टेस्‍ला कारों के पहियों और एयरो कैप्‍स को चुरा लिया। ये टेस्‍ला की Model 3 और Model Y कारें थी, जिन्‍हें उनके मालिकों को डिलिवर किया जाना था।  

यह चोरी टेस्‍ला के डिलिवरी सेंटर में सुरक्षा-व्‍यवस्‍था पर भी सवाल उठाती है। पूरे यूरोप में कंपनी के कई डिलिवरी हब हैं और डिलिवरी सेंटर में चोरी की यह पहली घटना है। 

Presseportal के मुताबिक, यह चोरी 11 मार्च की शाम 6:00 बजे से 12 मार्च को सुबह 9:00 बजे के बीच हुई। चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाया और 11 ‘Model 3′ व ‘Model Y’ इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स को निशाना बनाया। चोरों उनके पहिये चुरा लिए। माना जा रहा है कि कारों के कैरिज और बैटरी पैक को भी नुकसान पहुंचाया गया है। 

बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उसने ऐसे लोगों से सामने आने की अपील की है, जिन्‍होंने चोरी होते हुए देखी या उन्‍हें इस बारे में कोई भी जानकारी हो। यह स्पष्ट नहीं है कि चोरी के समय हब पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे या नहीं। 

टेस्‍ला अपनी कारों को भारत में भी बेचना चाहती है, लेकिन सरकार के साथ इस पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। बीते दिनों रिपोर्ट आई थी कि संभावित टैक्‍स बेनिफ‍िट को लेकर टेस्‍ला और भारत के बीच गतिरोध है, क्‍योंकि सरकार लोकल लेवल पर मैन्‍युफैक्‍चरिंग की प्रतिबद्धता टेस्‍ला से चाहती है। इसके बगैर वह कोई टैक्‍स बेनिफ‍ि‍ट नहीं देना चाहती। सरकार चाहती है कि देश में इम्‍पोर्ट टैक्‍स में छूट पाने के योग्‍य होने के लिए टेस्‍ला 500 मिलियन डॉलर मूल्य के लोकल ऑटो कॉम्‍पोनेंट्स खरीद ले। 

टेस्ला को यह शर्त दी गई है कि वह लोअर बेस पर लोकल ऑटो पार्ट्स की खरीद शुरू कर सकती है। भारत सरकार ने औपचारिक रूप से टेस्ला को घरेलू सोर्सिंग बढ़ाने के लिए कहा है। हालांकि टेस्ला ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। दिलचस्प बात यह है कि टेस्ला ने इससे पहले अगस्त 2021 में दावा किया था कि उसने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़‍ियों के लिए भारत से लगभग 100 मिलियन डॉलर मूल्य के ऑटो पार्ट्स मंगवाए हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • delivery centre
  • Elon Musk
  • Germany
  • model 3
  • model y
  • tesla
  • tesla latest news
  • tesla news in hindi
  • thieves targeted 11 tesla cars
  • एलन मस्क
  • चोरों ने बनाया टेस्‍ला को निशाना
  • टेस्‍ला
  • टेस्‍ला इंडिया
  • टेस्‍ला न्‍यूज इन हिंदी
  • टेस्‍ला लेटेस्‍ट न्‍यूज
  • डिलिवरी सेंटर
  • मॉडल 3
  • मॉडल वाई
Previous articleबिना मेकअप भी बला की खूबसूरत लगती हैं श्वेता तिवारी, PHOTOS देख दिल हार जाएंगे आप!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

बिना मेकअप भी बला की खूबसूरत लगती हैं श्वेता तिवारी, PHOTOS देख दिल हार जाएंगे आप!

The Mysterious Nazca lines | mystery in the world in Hindi