Moto Tab G70 LTE price in India, availability
Moto Tab G70 LTE की कीमत भारत में 21,999 रुपये है, जिसमें इस टैबलेट का सिंगल 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही मिलता है। Motorola के इस नए टैबलेट में सिंगल Modernist Teal colourway कलर ऑप्शन मिलता है। मोटो टैब जी70 की प्री-बुकिंग Flipkart Republic Day सेल के माध्यम से उपलब्ध है, जो कि 22 जनवरी तक चलेगी। ICICI Bank कार्ड के जरिए ग्राहक टैब पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद इस टैब की कीमत घटकर 21,249 रुपये हो जाएगी।
Moto Tab G70 LTE specifications
मोटो टैब जी70 एलटीई Android 11 पर काम करता है। इसमें 11 इंच IPS 2K (2,000×1,200 पिक्सल) LCD टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 400 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है। Motorola के अनुसार, फोन की स्क्रीन TUV Rheinland सर्टिफाइड है। टैबलेट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
टैबलेट के कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें सिंगल 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए टैब में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीसी आदि मौजूद है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, हॉल-इफेक्ट सेंसर और एंबिएंट लाइट सेंसर मौजूद है।
Moto Tab G70 LTE टैबलेट में 7,700mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप मौजूद है। कंपनी का दावा है कि इस टैब में Google Kids स्पेस दिया गया है, जिसके साथ 10,000 से बी ज्यादा टीचर्स द्वारा अप्रूव्ड ऐप्स मौजूद है। टैब का डायमेंशन 258.4x163x7.5mm और भार 490 ग्राम है। साथ ही यह टैब IP52 रेटिंग के साथ आता है, जो कि इसे वाटर और डस्ट रसिस्टेंट बनाता है।