Vivo S12, Vivo S12 Pro price, availability
Vivo S12 के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,799 येन (लगभग 33,100 रुपये) है। जबकि इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 येन (लगभग 35,500) रुपये है। Vivo S12 Pro के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,399 येन (लगभग 40,200 रुपये) है जबकि 12 जीबी रैम और 256 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,699 येन (लगभग 43,700 रुपये) है। वीवो चाइना वेबसाइट पर इनको ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है और 30 दिसंबर से खरीदा जा सकता है।
Vivo S12 specifications
Vivo S12 एक डुअल सिम (नैनो) स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 11 आधारित ओरिजिन ओएस ओशियन पर चलता है। फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.01 प्रतिशत है और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 एसओसी है जिसे 12 जीबी LPDDR4x RAM के साथ पेअर किया गया है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह 2X ऑप्टिकल जूम और 20X डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। मेन सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का f/2.2 सेकेंडरी सेंसर है और 2 मेगापिक्सल का f/2.4 लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें डुअल कैमरा दिया गया है जिसमें 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके सपोर्ट में एक 8 मेगापिक्सल का f/2.28 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है।
Vivo S12 में 256 जीबी यूएफएस स्टोरेज है और 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें कई तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं जैसे 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी। फोन में लगभग सभी सेंसर मौजूद हैं जैसे एक्सेलरोमीटर, एम्बियंट लाइट, गायरो, मैग्नोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर। फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के अंदर ही दिया गया है और बॉयोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फेस अनलॉक भी है। फोन का साइज 157.20×72.42×7.39mm है और वजन 179 ग्राम है।
Vivo S12 Pro specifications
Vivo S12 Pro के कई स्पेसिफिकेशन Vivo S12 एक जैसे ही हैं। इसमें 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 19:8:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.39 प्रतिशत है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट है और 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट है। डिस्प्ले में 398 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी है। फोन में ऑक्टोकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 एसओसी दिया गया है जिसे 12जीबी तक की LPDDR4x RAM के साथ पेअर किया गया है।
Vivo S12 Pro में रियर कैमरा कॉन्फिग्रेशन Vivo S12 के जैसी ही है लेकिन फ्रंट कैमरा में अंतर है। Vivo S12 Pro में फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का f/2.0 प्राइमरी कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का f/2.28 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। दोनों फोन बैक और फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। दोनों ही फोन के फ्रंट कैमरा में ऑटोफोकस और एंटीशेक फीचर दिए गए हैं।
Vivo S12 Pro में 256 की यूएफएस 3.1 स्टोरेज है और इसमें 4300 एमएएच की बैटरी है जो 44W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। हैंडसेट में अंडरडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और फेस अनलॉक भी है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी दिए गए हैं। फोन में सभी जरूरी सेंसर मौजूद हैं जो Vivo S12 में मिलते हैं। इस समार्टफोन के डायमेंशन 159.46×73.27×7.36mm हैं और वजन 171 ग्राम है।