Thursday, January 6, 2022
Homeटेक्नोलॉजी108MP कैमरे वाला दमदार फोन लॉन्च, 15 मिनट में होगा फुल चार्ज,...

108MP कैमरे वाला दमदार फोन लॉन्च, 15 मिनट में होगा फुल चार्ज, ये है कीमत


Xiaomi 11i Series: चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Xiaomi 11i और Xiaomi 11i Hypercharge लॉन्च कर दिए हैं. हाईपरचार्ज मॉडल देश का सबसे फास्ट चार्जिंग वाला फोन है. इसमें 120W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. कंपनी की मानें तो यह 15 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगा. दोनों ही फोन्स में 108 मेगापिक्सल कैमरा और 120Hz वाला डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं फोन की बाकी डिटेल्स.

Xiaomi 11i, 11i Hypercharge: Price in India, sale date
कीमत की बात करें तो Xiaomi 11i फोन के 6GB रैम+128GB वर्जन की कीमत 24,999 रुपये और 8GB रैम + 256GB वर्जन की कीमत 26,999 रुपये है. इसी तरह Xiaomi 11i हाइपरचार्ज के 6GB रैम + 128GB वर्जन की कीमत 26,999 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 28,999 रुपये है. फोन 12 जनवरी से Flipkart और Xiaomi स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. न्यू ईयर ऑफर के तहत कंपनी 1500 का ऑफ और SBI कार्ड पर 2500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिससे फोन्स की कीमत 4000 रुपये कम हो जाती है.

ये भी पढ़ें: 106 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी, इस प्लान के आगे Jio-Airtel सब फेल

दोनों फोन्स में क्या अंतर है?
शाओमी के दोनों फोन्स Xiaomi 11i और 11i Hypercharge में सभी फीचर्स एक जैसे हैं, अंतर केवल चार्जिंग स्पीड और बैटरी का है. हाइपरचार्ज वेरिएंट में 120W चार्जिंग स्पीड के साथ 4500 एमएएच की डुअल-बैटरी मिलती है जबकि 11i में 67W चार्जर के साथ 5160 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसके अलावा इनमें एक जैसा ही डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर है. यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि हाइपरचार्ज वेरिएंट में ग्राहकों के पास फोन की सेटिंग से हाई-स्पीड चार्जिंग को बंद करने का भी ऑप्शन मिलता है.

120Hz का डिस्प्ले
दोनों फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ (2400 x 1080) डिस्प्ले है. यह डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आते हैं. फोन में Mediatek 920 डायमेंसिटी प्रोसेसर के साथ डुअल सिम के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट का सपोर्ट मिलता है. फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: पुराना फोन पड़ गया धीमा? बदल डालिए ये सेटिंग, बढ़ जाएगी स्पीड

108MP का है कैमरा
फोन में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. दोनों फोन में डुअल स्पीकर हैं और ये डॉल्बी एटमॉस, हाई-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन और हाई-रेस वायरलेस सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं. डिवाइस एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी स्पोर्ट करते हैं.

इनसे है मुकाबला

डिजो वॉच का सीधा मुकाबला इस बजट में आने वाली बाकी स्मार्टवॉच, जैसे- boAt Storm, Noise ColorFit Pulse और Lenovo C2 के साथ रहेगा. इसी तरह डिजो बड्स का मुकाबला Redmi Earbuds 3 Pro, Noise Air buds pro और Skullcandy Dime के साथ रहेगा.



Source link

  • Tags
  • smartphone
  • Xiaomi
  • Xiaomi 11i
  • Xiaomi 11i HyperCharge
  • Xiaomi 11i Hypercharge camera
  • xiaomi 11i hypercharge price in india
  • xiaomi 11i hypercharge specifications
  • xiaomi 11i price in india
  • Xiaomi 11i specifications
  • शाओमी
  • शाओमी 11आई
  • शाओमी 11आई की भारत में कीमत
  • शाओमी 11आई के फीचर्स
  • शाओमी 11आई हाइपरचार्ज
  • शाओमी 11आई हाइपरचार्ज की भारत में कीमत
  • शाओमी 11आई हाइपरचार्ज के फीचर
  • स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular