Vivo S12 price (leaked)
Gizmochina रिपोर्ट के अनुसार, Vivo S12 स्मार्टफोन China Telecom की प्रोडक्ट लाइब्रेरी पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलेगा जिसकी कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,700 रुपये) होगी। फोन के हाई-एंड वेरिएंट 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कीमत CNY 3,339 (लगभग 39,700 रुपये) होगी।
Vivo ने वीवो एस12 सीरीज़ फोन के कलर ऑप्शन की जानकारी का खुलासा कर दिया है। यह फोन Island Blue, Shining Black और Warm Gold (अनुवाद) में आएंगे।
Vivo S12 specifications (leaked)
रिपोर्ट के अनुसार, वीवो एस12 स्मार्टफोन में 6.44 इंच फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही फोन में दो रैम 8 जीबी और 12 जीबी विकल्प मिल सकते हैं। वहीं फोन की स्टोरेज 256 जीबी होगी। रिपोर्ट के अनुसार, वीवो एस12 एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा।
Vivo S12 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही फोन में 8 जीबी का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिल सकता है। फोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें डुअल सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिसमें 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड स्नैपर होगा। वीवो एस12 की बैटरी 4,200 एमएएच की होगी, जिसके साथ 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा और इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल सकता है। वीवो एस12 को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 3.5mm ऑडियो जैक मिल सकता है। फोन का डायमेंशन 157.2x 72.42×7.55mm और भार 181 ग्राम होगा।