Redmi Note 11E Pro को चीन में तीन वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। लीकस्टर के मुताबिक कंपनी इस फोन को 6जीबी रैम+ 128जीबी स्टोरेज, 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश कर सकती है। इस फोन के 6जीबी रैम वेरिएंट को 1,699 युआन (269 डॉलर), 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,899 युआन (301 डॉलर) और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,099 युआन (332 डॉलर) में पेश किया जा सकता है।
Redmi Note 11E Pro Specifications, Features (Expected)
Redmi Note 11E Pro में 6.67इंच एमोलेड स्क्रीन दी जा सकती है। इसमें फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगा, जिसकी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल्स का होगा। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। इस फोन को एंड्रॉयड 12 (Android 12) ओएस के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें MIUI 13 होगा। Redmi Note 11E Pro में कंपनी 5000mAh की बैटरी दे सकती है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकता है।
Redmi Note 11E Pro में Snapdragon 695 हो सकता है। कंपनी इस फोन को 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक की स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया जा सकता है। Redmi Note 11E Pro के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसमें प्राइमरी रियर कैमरा 108 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।