Sunday, March 20, 2022
Homeगैजेट108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और एमोलेड डिस्‍प्‍ले के साथ आएगा Galaxy M53...

108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और एमोलेड डिस्‍प्‍ले के साथ आएगा Galaxy M53 5G स्‍मार्टफोन!


Samsung Galaxy M53 5G स्‍मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। एक ऑनलाइन वीडियो में इस कथित हैंडसेट के डिजाइन और प्रमुख स्‍पेसिफ‍िकेशंस का अनुमान लगाया गया है। वीडियो में डिवाइस को होल-पंच डिस्प्ले के साथ देखा जा सकता है। कहा जाता है कि Samsung Galaxy M53 5G स्‍मार्टफोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 900 5G प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। 108 मेगापिक्सल के मेन सेंसर वाले क्वाड रियर कैमरा सेटअप से यह फोन लैस हो सकता है। गैलेक्‍सी M सीरीज की इस डिवाइस को लेकर पहले अनुमान था कि यह चुनिंदा मार्केट में Galaxy A53 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकती है। 
 

Samsung Galaxy M53 5G के ये हो सकते हैं प्राइस 

The Pixel के पोस्‍ट किए गए वीडियो में Samsung Galaxy M53 5G के डिजाइन की डिटेल दिखाई गई है। इसके अनुसार, वियतनाम में सैमसंग गैलेक्सी M53 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत VND 10.5 मिलियन से 11 मिलियन (लगभग 35,100 रुपये से 36,800 रुपये) के बीच हो सकती है। यह डिवाइस ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
 

Samsung Galaxy M53 5G के अनुमानित स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

लीक के अनुसार, Samsung Galaxy M53 5G में 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस फोन में प्लास्टिक फिनिश हो सकती है। Galaxy M53 5G स्‍मार्टफोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 900 5G प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है, जो 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसे 8GB रैम + 128GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में भी लाया जा सकता है। 

इस फोन में LED फ्लैश के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्‍मीद है। कहा जा रहा है कि फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्‍थ सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर इस फोन में मिलने की उम्‍मीद है। Galaxy M53 5G को 5,000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस किया जा सकता है। बहरहाल, सैमसंग की तरफ से इस फोन के बारे में ऑफ‍िशियली कुछ भी नहीं कहा गया है। उम्‍मीद है कि इस डिवाइस को लेकर अगले कुछ दिनों में और डिटेल सामने आएगी। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Previous articleSA W vs ENG W Women’s WC 2022: इंग्लैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व कप में जीत की हैट्रिक लगायी
Next articleकहीं आपके शरीर में विटामिन डी की कमी तो नहीं? जानिए किन लोगों को रहता है ज्यादा खतरा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular