Zoutons की रिपोर्ट में Steve Hemmerstoffer (@OnLeaks) की साझेदारी में संकेत दिए गए हैं कि Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन भारत में इस महीने में लॉन्च किया जा सकता है और साथ ही इसकी कीमत 32,999 रुपये होगी। टिप्सटर द्वारा लीक किए गए रेंडर्स से इशारा मिलता है कि यह फोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ दस्तक देगा, जो कि टॉप-सेंटर में स्थित होगा। इसमें पीछे की ओर क्वाड-कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर हो सकता है। फोन में घुमावदार किनारे, स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट पोर्ट देखा जा सकता है। हालांकि, यह फोन 3.5mm जैक के साथ नहीं आएगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही फोन में ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन मिल सकता है।
Samsung Galaxy A73 specifications (leaked)
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी ए73 फोन में 6.7 इंच फुल-एचडी प्लस (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। साथ ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिल सकती है। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा वहीं फोन का डायमेंशन 163.8x76x7.6mm (9.3mm with the bump) हो सकता है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन Android 12 के साथ आएगा साथ ही इसमें 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी।
पुरानी रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि फोन में व्हाइट कलर ऑप्शन भी मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।