Tuesday, March 1, 2022
Homeगैजेट108MP कैमरा के साथ Poco X4 Pro 5G लॉन्च, M4 Pro 4G...

108MP कैमरा के साथ Poco X4 Pro 5G लॉन्च, M4 Pro 4G भी हुआ पेश, जानें कीमत


Poco X4 Pro 5G और M4 Pro 4G स्मार्टफोन सोमवार को मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस (MWC) 2022 में लॉन्च किए गए। Poco X4 Pro 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा को सपोर्ट करने वाला यह पहला पोको फोन है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, Poco M4 Pro 4G में मीडियाटेक के हीलियो G96 प्रोसेसर की ताकत है। इसके 5G वेरिएंट को पिछले महीने इंडिया में लॉन्च किया गया था।
 

Poco X4 Pro 5G के दाम और उपलब्‍धता 

Poco X4 Pro 5G की कीमत 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज मॉडल के लिए EUR 299 (लगभग 25,300 रुपये) और 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए EUR 349 (लगभग 29,500 रुपये) है। यह स्मार्टफोन लेजर ब्लैक, लेजर ब्लू और नए POCO येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। Poco X4 Pro 5G स्‍मार्टफोन को 2 मार्च से ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदा जा सकेगा। पोको ने यह नहीं बताया है कि स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। 
 

Poco M4 Pro 4G के इंडिया में दाम और उपलब्‍धता 

Poco M4 Pro 4G को तीन वेरिएंट में इंडिया में लॉन्‍च किया गया है। 6GB+64GB वेरिएंट के दाम 14,999 रुपये हैं। 6GB+128GB वेरिएंट के दाम 16,499 रुपये हैं। 8GB+128GB वेरिएंट के दाम 17,999 रुपये हैं। फोन की बिक्री 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी। HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 1000 रुपये का ऑफ मिलेगा। इस तरह से वह हरेक वेरिएंट को उसकी दाम से एक हजार रुपये कम में हासिल कर सकेंगे। 
 

Poco X4 Pro 5G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

डुअल-सिम (नैनो) स्‍लॉट के साथ आने वाले Poco X4 Pro 5G में 6.67 इंच का फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 1200 निट्स की ब्राइटनेस, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 360Hz का टच सैंपलिंग रेट है। Poco X4 Pro 5G स्‍मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है, जिसे 8GB RAM के साथ जोड़ा गया है। डायनैमिक रैम फीचर भी इसमें है, जिससे रैम को 11GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Poco X4 Pro 5G ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। 256GB तक के इनबिल्ट स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है, जिसे चार्ज करने के लिए 67वॉट का चार्जर बॉक्‍स में मिलता है। डिवाइस का वजन 205 ग्राम है। 
 

Poco M4 Pro 4G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

इसमें 6.43 इंच का फुल-HD+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 1000 की निट्स ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट है। Poco M4 Pro में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर है, जिसे 8GB तक LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें भी डायनैमिक रैम फीचर है, जिससे रैम को 11जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

Poco M4 Pro 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। साथ में अल्ट्रावाइड कैमरा और मैक्रो कैमरा दिए गए हैं। यह 256GB तक स्टोरेज ऑफर करता है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए (1TB तक) बढ़ाया जा सकता है। FM रेडियो, 3.5mm हेडफोन जैक और IR ब्लास्टर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। Poco M4 Pro 4G में 5,000mAh की बैटरी है, जिसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
 



Source link

  • Tags
  • Poco M4 Pro 4G
  • Poco M4 Pro 4G Price
  • poco m4 pro 4g price in india
  • poco m4 pro 4g specifications
  • poco x4 pro 5g
  • poco x4 pro 5g design
  • poco x4 pro 5g price
  • poco x4 pro 5g specifications
  • पोको एक्‍स4 प्रो 5जी
  • पोको एक्‍स4 प्रो 5जी प्राइस
  • पोको एक्‍स4 प्रो 5जी स्‍पेक्‍स
  • पोको एम4
  • पोको एम4 कैमरा
  • पोको एम4 प्रो 5जी इंडिया लॉन्च
  • पोको एम4 प्रो 5जी कीमत
  • पोको एम4 प्रोसेसर
  • पोको एम4 लीक्स
Previous articleटोल टैक्स बचा देगी Google Maps की यह ट्रिक, यूज करके आप भी कहेंगे- वाह
Next article100Mbps वाला ब्रॉडबैंड प्लान, Jio-Airtel-BSNL में से किसका बेस्ट, कीमत ₹699 से शुरू
RELATED ARTICLES

फ्लैगशिप Qualcomm प्रोसेसर, 50MP कैमरों के साथ Honor Magic 4 सीरीज़ लॉन्च, जानें कीमत

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को अब तक मिली 80 लाख डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी डोनेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Down (2022) Thriller Mystery Hollywood Movie Explained In Hindi / #हॉलीवुडमूवीएक्सप्लेनहिंदी

चॉकलेट सिर्फ हानि नहीं पहुंचाती है, सीमित मात्रा में इसे खाने पर मिलते हैं कई लाभ