Redmi Note 11 Pro 4G, Redmi Note 11 Pro+ 5G price
रेडमी की इस लेटेस्ट सीरीज में Redmi Note 11 Pro 4G और Redmi Note 11 Pro+ 5G को लॉन्च किया जाना है। Redmi Note 11 Pro 4G की भारत में शुरुआती कीमत 16,999 रुपये बताई गई है। जिसमें इसका 6 जीबी रैम और 128 स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। जबकि इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये हो सकती है। फोन के तीन कलर वेरिएंट्स- स्टेल्थ ब्लैक, फैन्टम व्हाइट और स्काई ब्लू में लॉन्च होने की उम्मीद है।
इसी सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन Redmi Note 11 Pro+ 5G की शुरुआती कीमत 21,990 रुपये बताई जा रही है जिसमें इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये हो सकती है। फोन को स्टेल्थ ब्लैक, फैन्टम व्हाइट और मिराज ब्लर कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
Redmi Note 11 Pro 4G, Redmi Note 11 Pro+ 5G Design, Display, Cameras
सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.67 इंच की फुलएचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। यह एक एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट हो सकता है। इनमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा बताया गया है। रियर कैमरा की बात करें तो Redmi Note 11 Pro 4G में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाला क्वाड कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है। सेकेंडरी लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर होगा। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर इसमें दिया जाएगा।
Redmi Note 11 Pro+ 5G के रियर कैमरा सेटअप में 108 मेगापिक्सल मेन लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा होगा। इसमें सेकेंडरी लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस तीसरे लेंस के तौर पर होगा।
Redmi Note 11 Pro 4G, Redmi Note 11 Pro+ 5G Hardware and Software
Redmi Note 11 Pro 4G स्मार्टफोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर का दम देखने को मिल सकता है। इसके साथ LPDDR4x रैम और UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज की पेअरिंग देखने को मिलेगी। Redmi Note 11 Pro+ 5G में Snapdragon 695 चिप की पावर होगी। दोनों ही स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट होगा।
इनकी बैटरी कैपिसिटी 5,000mAh की होगी जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। दोनों ही स्मार्टफोन में साइडमाउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। डुअल सिम और IR Blaster भी दोनों डिवाइसेज में मौजूद रहेगा। सीरीज के इन स्मार्टफोन्स में Android 11 OS का सपोर्ट होगा और टॉप पर MIUI 13 कस्टम स्किन होगी। बहरहाल, इस सीरीज के लॉन्च से पहले अफवाहों का बाजार गर्म है। कंपनी इनके लॉन्च के साथ अपने पिटारे से क्या बाहर निकालती है ये कल सबके सामने होगा।