Thursday, October 21, 2021
Homeगैजेट108MP कैमरा के साथ आएगा Redmi K50 Pro+ फोन! स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक

108MP कैमरा के साथ आएगा Redmi K50 Pro+ फोन! स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक


Redmi K50 Pro+ स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है। हालांकि, Redmi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख, कीमत और स्पेसिफिकेशन संबंधी किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि Xiaomi द्वारा नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि रेडमी के50 प्रो प्लस Redmi K50 सीरीज़ का हिस्सा होगा, जिसमें वनीला Redmi K50, Redmi K50 Pro और Redmi K50 Pro+ स्मार्टफोन शामिल होंगे। पिछले महीने एक अन्य Redmi फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए थे माना जा रहा है कि यह उपरोक्त फोन में से कोई एक हो सकता है।

टिप्सटर ‘Panda is bald’ के वीबो पोस्ट के अनुसार, आगामी Redmi K50 Pro+ स्मार्टफोन 5,000 एमएएच बैटरी के साथ आएगा। रेडमी फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी की बात करें, तो यह फोन 108 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस से लैस होगा।

टिप्सटर ने यह भी उल्लेख किया है कि रेडमी के50 प्रो प्लस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फ्लैक्सिबल स्क्रीन दी जा सकती है। रेडमी के50 प्रो प्लस फोन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, ऐसे में लीक को भी हम फिलहाल अफवाह मात्र ही समझ सकते हैं।

पिछले महीने जाने-माने टिप्सटर Digital Chat Station ने आगामी रेडमी फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक किए थे। टिप्सटर ने बताया था कि यह फोन 6.7 इंच OLED Full-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले से लैस होगा, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। इसके अलावा, यह फोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। टिप्सटर के एक अन्य पोस्ट में जानकारी दी गई है कि यह स्मार्टफोन 100 वॉट फास्ट चार्जिंग, डुअल-स्पीकर और IP68 वाटर और डस्ट रसिस्टेंट से लैस होगा।

रेडमी के50 सीरीज़ के लॉन्च से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने वीबो के जरिए ग्राहकों से आगामी रेडमी फोन से जुड़े फीडबैक लिए हैं। हालांकि, उन्होंने फिलहाल इस फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।  
 

 



Source link

Previous articleIPL 2021 Eliminator: कोहली की टोली से भिड़ने से पहले मोर्गन ने कसी कमर, अपनी टीम की जमकर की तारीफ
Next articleनंगे पांव टहलने से मिलनेवाले शानदार फायदों को जानिए
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Bound (2015) Movie Story Explained in Hindi/Urdu | Romance/Thriller Film Summarized in हिन्दी/Urdu

आईआईटी कानपुर में जूनियर असिस्टेंट समेत तमाम पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई