Monday, April 18, 2022
Homeगैजेट108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M53 5G भारत में...

108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M53 5G भारत में 22 अप्रैल को होगा लॉन्च


Samsung भारत में Samsung Galaxy M53 5G को 22 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने टीजर के जरिए खुलासा किया है कि नया 5G Samsung स्मार्टफोन इस महीने ग्लोबली डेब्यू करेगा। 108 मेगापिक्सल प्राइमेरी रियर कैमरा, 120Hz सुपर AMOLED+ डिस्प्ले और 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन Galaxy M52 5G के सक्सेसर के तौर पर एंट्री करेगा। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
 

Samsung Galaxy M53 5G की लॉन्च तारीख

Samsung ने भारत में Galaxy M53 5G की लॉन्च तारीख का खुलासा एक माइक्रोसाइट के जरिए किया है। ई-कॉमर्स साइट Amazon ने अलग से एक पेज तैयार किया है जो कि भारत में Samsung Galaxy M53 5G के लॉन्च को प्रमोट करता है। ऑफिशियल जानकारी Samsung India की वेबसाइट और Amazon पर मौजूद है जिससे यह पता चलता है कि यह फोन 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा।
 

Samsung Galaxy M53 5G की अनुमानित कीमत

कीमत की बात की जाए तो Samsung Galaxy M53 5G की कीमत का अभी खुलासा होना बाकि है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत Samsung Galaxy M52 5G के आसपास हो सकती है। बीते साल इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं इसके 8GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। Samsung ने इस महीने बताया था कि Galaxy M53 5G के 6GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आया था।
 

Samsung Galaxy M53 5G के स्पेसिफिकेशन

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy M53 5G में 6.7 इंच की फुल Infinity-O सुपर AMOLED+ HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर प्रोससर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।  



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular