नई दिल्ली: Redmi Note 11S स्मार्टफोन आज से ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ( Amazon) पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है. इस फोन की बिक्री पर शानदार ऑफर भी दिए जा रहे हैं.
Redmi Note 11S स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 6GB और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 16,499 रुपये है. 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 17,499 रुपये और 8GB तथा 128GB मॉडल की कीमत 18,499 रुपये है.
यह भी पढ़ें- आधी से भी कम कीमत पर मिल रहा है आवाज से कंट्रोल होने वाला Smart TV, और भी हैं खूबियां
क्या है ऑफर
इस स्मार्टफोन की सेल पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह डिस्काउंट Bank of Baroda के बैंक कार्ड पर दिया जा रहा है. इस सेल में आप नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठाया जा सकता है. यहां आप पुराने स्मार्टफोन के बदले आप नए फोन पर 16,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर प्राप्त किया जा सकता है. एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड ऑफर मनीबैक ऑफर किया जा रहा है.
Redmi Note 11S स्मार्टफोन कई आकर्षक रंग Horizon Blue, Polar White और Space Black shades में उपलब्ध है.
108MP का प्राइमरी सेंसर
Redmi Note 11S स्मार्टफोन में 90Hz एमोलेड डिस्प्ले और 108MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 2 एमपी का डेप्थ सेंसर तथा 2 एमपी का मैक्रो कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा लगाया हुआ है. यह फोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर पर काम करता है.
Redmi के इस स्मार्टफोन में 2400×1080 पिक्सल वाला 6.43 इंच का AMOLED Dot डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेच 90Hz है. फोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया हुआ है.
Redmi Note 11S में 33W प्रो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन के साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर है. इसमें 3.5mm का हैडफोन जैक और डुअल स्पीकर्स दिए हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Redmi, Smartphone, Xiaomi Redmi